Breakingउत्तरप्रदेशएक्सक्लूसिव
चित्रकूट : रंजना बराती लाल पांडे ने ग्राम भटरी में जय भारत महा संपर्क अभियान संपन्न कराया

चित्रकूट उत्तर प्रदेश न्यूज़

लोहदा न्याय पंचायत ब्लाक पहाड़ी ग्राम भटरी मैं माननीय प्रियंका गांधी जी एवं प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू जी के निर्देशन पर लगातार 3 दिनों से जय भारत महा संपर्क अभियान प्रवास कार्यक्रम जारी है प्रभात फेरी निकालकर जन जागरूकता फैलाई गई साथ ही युवाओं से संवाद किया गया किसानों से चौपाल लगाकर किसानी के बारे में जानकारी ली रंजना बराती लाल पांडे ने कहा यहां पर रोड पूरी तरह से खस्ताहाल है गांव पहुंचने का रास्ता नहीं है गांव में कीचड़ का अंबार है अन्ना जानवरों से किसान परेशान है युवा बेरोजगारी से परेशान है महंगाई चरम पर है आम जनता के बीच कांग्रेस पार्टी पहुंच कर इन समस्याओं के निराकरण के लिए संघर्ष करेगी इस मौके पर सैकड़ों कांग्रेसी मौजूद रहे
चित्रकूट धाम मंडल प्रभारी गंगा प्रसाद करवरिया
Subscribe to my channel



