फिरोजाबाद भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारियों ने टूंडला से एटा तक चलने वाली प्राइवेट बसों को तत्काल रोकने की शिकायत टूंडला के उप जिलाधिकारी पारसनाथ मौर्य से की

अरविंद कुमार श्रीवास्तव फिरोजाबाद रिपोर्ट
आज भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारियों ने टूंडला से एटा तक चलने वाली प्राइवेट बसों को तत्काल रोकने की शिकायत टूंडला के उप जिलाधिकारी पारसनाथ मौर्य से की ।
इस दौरान भाजपा जिला मंत्री संजय सिंह परमार ने कहा कि टूण्डला से एटा तक चलने वाली डग्गेमार बसों के संचालकों ने उक्त रोडबसों का कलर परिवहन निगम की बसों की तरह करा कर बेख़ौफ़ रातदिन चला रहे हैं। जब यात्री उक्त बसों में रोडवेज की बस समझ कर बैठ जाता है और टिकट मांगता है तो फर्जी टिकट मिलने की शिकायत करने पर यात्री से अभद्रतापूर्ण व्यवहार किया जाता है।अनेकों बार तो उक्त बस संचालकों द्वरा यात्रियों से मारपीट भी की जाती है।अतः जिलाधिकारी से उक्त बसों को तत्काल बंद कराए जाने की मांग की है।मांग करने वालों में भाजपा नगर अध्यक्ष रूपेश शुक्ला,जिलामंत्री दुष्यन्त जादौन,बृजक्षेत्र कार्यसमिति सदस्य रामतीर्थ सिंह चक, सुशील पोनियां,लोकेश जादौन,तरुण शर्मा, आदि मौजूद रहे।
Subscribe to my channel


