उन्नाव : शासन के दिशा निर्देश के अनुसार 1 से 7 अगस्त 2021 तक विश्व स्तनपान सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है।

प्रेस विज्ञप्ति
1 अगस्त 2021
( स्वास्थ्य विभाग उन्नाव)
गुडिया रावत उन्नाव रिपोर्ट
शासन के दिशा निर्देश के अनुसार 1 से 7 अगस्त 2021 तक विश्व स्तनपान सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है। इस सप्ताह के दौरान जिला एवं सामुदायिक/ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र स्तर पर धात्री माताओं को नवजात शिशु को जन्म से 1 घंटे के भीतर स्तनपान कराने,
6 माह तक केवल स्तनपान कराने, शिशु के 6 माह पूरे होने पर संपूरक आहार तथा 2 वर्ष तक स्तनपान जारी रखने संबंधी संदेश विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से देकर लोगो को जागरूक किया जाएगा।
विश्व स्तनपान सप्ताह के अंतर्गत दिनांक 2 अगस्त 2021 को जिला महिला चिकित्सालय में विश्व स्तनपान सप्ताह का आयोजन किया गया है, जिसमें धात्री महिलाओं को स्तनपान के महत्व के बारे में विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा जानकारी दी जाएगी।
इसके अलावा जनपद में सघन दस्त नियंत्रण पखवाड़ा दिनांक 2 अगस्त से 14 अगस्त तक संचालित किया जा रहा है। इस पखवाड़े के अंतर्गत जिला एवं ब्लाक स्तर पर विभिन्न गतिविधियां संचालित की जाएंगी।
5 वर्ष से कम आयु के बच्चों में दस्त के कारण होने वाली मृत्यु को रोकने संबंधी निम्नलिखित गतिविधियां संचालित की जाएंगी।
बाल्यावस्था में दस्त के दौरान ओ आर एस एवं जिंक के उपयोग के प्रति जागरूकता को बढ़ावा देना।
5 वर्ष से कम उम्र के बच्चों के मध्य दस्त के प्रबंधन एवं उपचार हेतु गतिविधियां को बढ़ावा देना, साथ ही उच्च प्राथमिकता व अतिसंवेदनशील समुदायों में जागरूकता प्रदान करना है।
समुदाय स्तर तक ओ आर एस एवं जिंक की उपलब्धता तथा इसके उपयोग को बढ़ावा देना।
स्वच्छता एवं हाथों को साफ रखने से विभिन्न रोगों से परिवार को सुरक्षित रखने संबंधी उपायों की जानकारी दी जाएगी ।
उक्त जानकारी देते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ सत्य प्रकाश ने बताया कि दोनों कार्यक्रमों को पूरी गंभीरता के साथ संचालित कराए जाने संबंधी दिशा निर्देश सभी प्रभारी चिकित्सा अधिकारियों एवं नोडल अधिकारी को दिए गए हैं ।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी
उन्नाव।
Subscribe to my channel



