Breakingउत्तरप्रदेशएक्सक्लूसिव
चित्रकूट : राजापुर पुलिस ने किया सराहनीय कार्य

चित्रकूट उत्तर प्रदेश न्यूज
चित्रकूट थाना राजापुर पुलिस-प्रशासन ने आज लूप लाईन चौराहा में सघन बाइक चेकिंग अभियान चलाया और आने-जाने वाले लोगों से सही तरीके से वार्ता करते हुए डियल और गाडी के कागजों की मांग की जो ब्यक्ति यातायात नियमों का पालन करते हुए गाडी के कागजातों को प्रस्तुत किया उन्हे जाने दिया जो ब्यक्ति यातायात व्यवस्था बनाए रखने का काम नहीं किये कागजातों को नही दिया उनके चालान किये गए ताकि भविष्य में कोई दुर्घटना न हो सके सभी चालको को दिसा निर्देश दिया की आप लोग गाडी चलाते समय हेलमेट पहने मोबाईल फोन क इस्तेमाल नहीं करे इस मौके पर राजापुर थाना प्रभारी स्वयं राज कपूर यादव हल्का इंचार्ज व अपने हमराही पुलिस बल व महिला पुलिस सहित उपस्तिथि रहे
मन्डल प्रभारी गंगा प्रसाद करवरिया
Subscribe to my channel

