बाँदा: नहर में डूबे किशोर का शव 13 घंटे बाद पुलिस ने बरामद कर भेजा पोस्टमार्टम।

योगेंद्र प्रताप सिंह ब्यूरो चीफ
बाँदा में नहर में डूब रहे छोटे भाई को बचाने में डूबे बड़े भाई का शव करीब 13 घंटे बाद बुधवार को जमवारा नहर पुल से बरामद हुआ। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। नरैनी कोतवाली क्षेत्र के शंकर बाजार पुकारी गांव निवासी अमित पुत्र छोटेलाल उम्र 12 वर्ष मंगलवार की सुबह अपने बड़े भाई सुमित उम्र 15 के साथ नहर नहाने गया था। बारिश के कारण नहर में पानी अधिक था। नहाते समय अमित नहर में डूबने लगा छोटे भाई को डूबता देख बड़ा भाई सुमित ने नहर में छलांग लगा दी। अमित को उसने धकेल कर नहर के किनारे कर दिया लेकिन खुद गहरे पानी में समाकर लापता हो गया था। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने उसकी खोजबीन की लेकिन पता नहीं चला पुलिस ने नहर में जाल डलवाया लेकिन कोई सफलता नहीं मिली कोतवाली पुलिस ने बरियारपुर बांध से नहर का पानी बंद करवा कर स्थानीय गोताखोरों से तलाक करवाई लेकिन कहीं पता नहीं चला। करीब 13 घंटे बाद जमुवारा गांव स्थित नहर पुल पर जाल बिछाकर तलाश की जा रही थी तभी उसका शव बरामद हुआ। क्षेत्राधिकारी नितिन कुमार और कोतवाली प्रभारी सविता श्रीवास्तव ने बताया कि रात में पुल पर सिपाहियों और हल्का लेखपाल अब्दुल मजीद को लगाया गया था। उन्होंने बताया कि रात में करीब 11:00 बजे तक शव जाल में फस गया था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेजा है।
Subscribe to my channel

