गढवा: *हरिहरपुर पुलिस में डायन प्रथा के मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर भेजा जेल ।*

झारखंड गढ़वा से दयानंद यादव की रिपोर्ट।
हरिहरपुर ओपी ने डायन प्रथा के मामले में तीन आरोपियों को हिरासत में लेकर जेल भेज दिया। मामले की सूचना देते हुए हरिहरपुर ओपी प्रभारी शौकत खान ने कहा कि दिए गए आवेदन के अनुसार लोहरगाड़ा निवासी रामसुंदर मेहता का पुत्र विजय मेहता ने गांव के ही आठ लोगों पर शिकायत दर्ज करते हुए लिखा है कि मेरी पत्नी दुलारी देवी को डायन बता कर जान से मारने के उद्देश्य से घर में घुस कर मारपीट करने लगे इसी बीच हम सभी बीच बचाव करने लगे उस पर स्वर्गीय शिव बारात मेहता का पुत्र रामब्रत मेहता , भरत मेहता का पुत्र दयानंद मेहता , सुदीप मेहता, रामप्रवेश मेहता , धनजंय मेहता , उदय मेहता, गुलजारी मेहता सरोजा देवी पति दयानंद मेहता ने हमारे साथ मार पीट किया और जान से मारने की धमकी भी दिया। वंही आवेदन के आलोक में केस संख्या 101/ 2021 दर्ज कर लिया जिसके बाद त्वरित कार्यवाही करते हुए जांच पड़ताल कर के आठ अभियुक्त में से तीन अभियुक्त रामप्रवेश मेहता , उदय मेहता पिता रामप्रवेश मेहता, धनजंय मेहता पिता प्रवेश मेहता को हिरासत में लेकर सभी को जेल भेज दिया गया।
Subscribe to my channel


