सुपौल : हाईटेंशन तार की चपेट में आने से भैंस सहित एक बच्चे की मौत। ग्रामीणों ने किया सड़क जाम।

रिपोर्ट:-बलराम कुमार सुपौल बिहार।
एंकर:-मामला सुपौल जिला सदर अनुमण्डलोय मुख्यालय अंतर्गत किशनपुर थाना क्षेत्र चौहटा की है।
पीड़ित परिजन ने बताया की बिजली वालों की लापरवाही के कारण हमारा भैंस एवं बच्चा मरा है।
जिस कारण हमलोगों ने सड़क जाम कर उचित कानूनी कार्यवाही के साथ मुआवजे की मांग की है।
वहीं घटना की सूचना मिलते हीं SDM, मनीष कुमार, एवं SDPO, कुमार इंद्रप्रकाश, ने अपने दलबल के साथ पहुंचकर मोर्चा को संभाला।
SDM, मनीष कुमार, ने बताया की भैस चराने के दौरान एक बच्चा सहित भैंस हाईटेंशन तार की चपेट में आने से मौत हो गई है।
बच्चे की शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सुपौल सदर अस्पताल भेजा जा रहा है।
साथ हीं मवेशी डॉक्टर को भी बुलाकर दिखाया जा रहा है।
जो भी सरकारी मुआवजा होगा पीड़ित को मिलेगा।
वहीं SDPO, कुमार इंद्रप्रकाश,ने बताया की हाईटेंशन तार की चपेट में आने से एक बच्चा सहित भैंस की मौत हुई है।
जिस कारण ग्रामीणों ने सड़क जाम किया था।
सभी ग्रामीणों को समझा बुझाकर सड़क जाम को हटाया गया है।
बिजली विभाग की भी लापरवाही है।
जो भी उचित होगा उस पर समुचित कार्यवाही की जाएगी।
बाईट:-पीड़ित के परिजन।
बाईट:-मनीष कुमार,SDM, सुपौल।
बाईट:-कुमार इंद्र प्रकाश,SDPO, सुपौल।
Subscribe to my channel

