पाकुड: राजमहल सांसद मिले विद्युत आपूर्ति प्रबंध निदेशक से,बताई समस्या

पाकुड़ से राजकुमार भगत की रिपोर्ट
पाकुड़ । राजमहल लोकसभा के सांसद विजय हांसदा ने राँची में झारखंड ऊर्जा संचरण निगम लिमिटेड के प्रबंध निदेशक श्री के के वर्मा से मुलाकात कर राजमहल लोकसभा अंतर्गत पाकुड़ एव साहेबगंज जिले में व्यप्त विद्युत समस्या की ओर ध्यान आकृष्ट करते हुए इसमें सुधार करने को कहा। उन्होंने कहा कि पाकुड़ व साहिबगंज जिला में बीच बीच में हो रहे पवार कट की समस्या का निदान किया जाए। जहां कहीं से भी ट्रांसफार्मर जलने की शिकायत आती है, उसे तुरंत बदला जाए। सांसद हांसदा ने प्रबंध निदेशक को बताया कि साहिबगंज जिला के बरहरवा, पतना, बरहेट, बोरियो, मंडरो, साहिबगंज, तालझारी, राजमहल और उधवा सहित पाकुड़ जिला के महेशपुर, पाकुड़िया, आमरापडा, हिरणपुर, लिट्टीपाड़ा और पाकुड़ प्रखंड में नियमित विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिये विशेष सुझाव दिया। उन्होंने बताया कि शहर और कई ग्रामीण क्षेत्रों में पोल खंबे और तार क्षतिग्रस्त है। इस जर्जर तार और खम्भे को बदलकर नया तार त्वरित गति से बदला जाएं
प्रबंध निदेशक वर्मा ने यथाशीघ्र निदान करने का आश्वासन दिया।
Subscribe to my channel



