पाकुड: प्रखंड सचिव को किया गया पद मुक्त मांगा गया स्पष्टीकरण

बिक्की भगत रिपोर्ट 
पाकुड़ ।झामुमो जिला अध्यक्ष श्याम यादव ने पाकुड़ प्रखंड सचिव पंच लाल यादव को पत्र लिखकर उन पर लगाए गए आरोपों के संबंध में स्पष्टीकरण मांगा है। अपने पत्रांक 293 /pkr/21 में उन्होंने कहा है की पाकुड़ प्रखंड कमेटी झारखंड मुक्ति मोर्चा पत्रांक 75 /2021 दिनांक 28/6/ 2021 के माध्यम से प्राप्त शिकायत पत्र में आप पर अपनी सीमा उल्लंघन करने एवं वरीय पदाधिकारियों एवं पार्टी के छवि को धूमिल करने का प्रयास को लेकर आरोप पत्र दाखिल किया गया है। जो पार्टी के संविधान एवं अनुशासनहीनता का परिचायक है । प्राप्त पत्र के आलोक में तत्काल आपको झामुमो पार्टी के सभी पदों से पद मुक्त करते हुए आप से स्पष्टीकरण की मांग की जाती है। झामुमो अध्यक्ष श्याम यादव ने पत्र में आगे लिखा है कि लगाए गए आरोप के संबंध में आप 1 सप्ताह के अंदर यह स्पष्ट करें की आपने किन परिस्थितियों में अपने दायित्व की परिधि को पार कर पार्टी के वरीय अधिकारियों एवं उनकी छवि को धूमिल करने का प्रयास किया । पत्र में आगे कहा गया है कि यदि 1 सप्ताह के अंदर संतोषप्रद जवाब नहीं प्राप्त होता है तो इस स्थिति पर आप पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी । दूसरी ओर पंच लाल यादव ने कहा है उन्होंने ऐसी कोई कार्य नहीं किया है जिससे कि पार्टी की छवि धूमिल हो या खराब हो उन्होंने इसे एक साजिश का हिस्सा बताया है
Subscribe to my channel

