
*लोकेशन :-* सहरसा।
*संवाददाता :-* विकास कुमार 8877760777।
*स्टोरी :-* जिलाधिकारी वैभव चौधरी का बयान। जिले में शांतिपूर्ण तरीके से चल रहा है मतदान। पिछले चुनाव के अपेक्षा इसबार मतदान की प्रतिशत बढ़ने की है उमीद।
*एंकर :-* तीसरे चरण की मतदान हो रही है जिसमें मधेपुरा लोकसभा क्षेत्र के सहरसा के तीनों विधानसभा में मतदान की प्रक्रिया शांति रूप से चल रही है।कहीं कोई अप्रिय घटना की सूचना नहीं है।मतदाता निर्भीक होकर अपने मतों का कर रहे प्रयोग।सुरक्षा की बात अगर करें तो जिला प्रशासन के द्वारा सभी बूथों पर पारा मिलट्री फोर्स,बीएमपी के जवान को तैनात किया गया है।सबसे खास बात है कि इसबार लोकसभा चुनाव में महिला मतदाताओं में काफी उत्साह दिख रही है।अगर तीन बजे तक मतदान की परसेंटेज की बात की जाय तो मधेपुरा लोकसभा के सहरसा विधानसभा में 55.7 % ,सोनवर्षा विधानसभा में 51.5%,महिषी विधानसभा में 55.03% है।
वहीं जिलाधिकारी वैभव चौधरी,एसपी हिमांशु कुमार सोनवर्षा विधानसभा के विभिन्न बूथों पर जाकर जायजा लिया।साथ ही साथ इसी कड़ी में सोनवर्षा विधानसभा के गोदाराम स्कूल के बूथ संख्यां 213,214 पर पहुंचे।जहां उन्होंने मतदान को लेकर कहा कि तीसरे चरण का मतदान आज 7 मई को हो रहा है।स्थिति बहुत अच्छी है बिल्कुल शांतिपूर्ण तरीके से मतदान हो रहा है।पिछले चुनाव 2019 की बात करें तो उससे ज्यादा परसेंटेज अभीतक दिख रहा है।उमीद है और आगे भी उमीद करते हैं अच्छा रहेगा।और आप सभी मीडिया बंधुओं के माध्यम से जिले वासियों के मतदाता से आग्रह करते है बढ़चढ़कर इस लोकतंत्र के महापर्व में हिस्सा लें।
Subscribe to my channel


