टॉप टेन में शामिल 25 हजार का इनामी अपराधी चढा पुलिस के हत्थे
टॉप टेन में शामिल 25 हजार का इनामी अपराधी चढा पुलिस के हत्थे

*संवाददाता :-* विकास कुमार सहरसा (बिहार)।
*स्टोरी :-* टॉप टेन में शामिल 25 हजार का इनामी अपराधी चढा पुलिस के हत्थे। इन अपराधी पर विभिन्न थाने में मामला है दर्ज। साईबर डीएसपी अजित कुमार ने प्रेस वार्ता कर दी जानकारी।
*एंकर :-* बिहार के सहरसा जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है जहां 25 टॉप टेन में शामिल 25 हजार का इनामी अपराधी पवन कुमार को पुलिस ने गिरफ्तार किया।इस अपराधी पर विभिन्न थाने में मामला दर्ज है।आज शनिवार को साईबर थानां के डीएसपी अजित कुमार प्रेस वार्ता कर दी जानकारी।
मिली जानकारी के अनुसार टॉप टेन में शामिल अपराधी पवन कुमार पर 25 हजार का इनाम भी था।बीते कल पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि अपराधी पवन कुमार काशनगर थानां क्षेत्र के मौरा चौक पर है।इसी सूचना पर काशनगर पुलिस और एसटीएफ की टीम उक्त स्थल पर पहुंचकर छापेमारी की जहां उक्त अपराधी को गिरफ्तार कर लिया गया।
डीएसपी साइबर ने प्रेसवार्ता करते हुए कहा कि एसटीएफ एव सहरसा पुलिस की जो संयुक्त अभियान चल रही थी उसी दौरान हमलोगों ने छापेमारी में कुख्यात टॉप टेन में शामिल 25 हजार का इनामी पवन कुमार पिता उपेंद्र महतो साकिन भस्ती बिंदटोली का रहने वाला था। इस पर 25हजार का इनाम घोषित किया था इसीलिए हमलोग टीम बना कर जो हमारे टॉप टेन अपराधी था वैसे अपराधियों को पकड़ने का अभियान चला रखे थे उसी दौरान हमारी टीम ने टॉप 10 अपराधी पवन कुमार को काशनगर ओपी क्षेत्र के मौरा से पकड़ा गया। इसका अपना एक लंबा आपराधिक इतिहास रहा है। इसका आपराधिक इतिहास सहरसा एवं मधेपुरा जिला के विभिन्न थाना क्षेत्रों में दर्ज है। तत्काल चार आपराधिक इतिहास मिला है। सहरसा एवं मधेपुरा जिला के विभिन्न थानों में मामला दर्ज था। इसकी गिरफ्तारी हमलोगों के लिए एक बड़ी उपलब्धि थी और इस टीम में शामिल पुलिस अधिकारियों को पुरस्कृत किया जाएगा। सच मायने में टॉप टेन अपराधी की गिरफ्तारी सहरसा पुलिस की बड़ी उपलब्धि मानी जायेगी।
Subscribe to my channel


