फिरोजाबाद आर्य समाज धर्मशाला टूंडला र्श्री साईं रामसेवा समिति और राजस्व विभाग द्वारा गरीब लोगों को कंबल वितरण कार्यक्रम किया गया
आर्य समाज धर्मशाला टूंडला र्श्री साईं रामसेवा समिति और राजस्व विभाग द्वारा गरीब लोगों को कंबल वितरण कार्यक्रम किया गया
टूंडला फिरोजाबाद
आज आर्य समाज धर्मशाला टूंडला र्श्री साईं रामसेवा समिति और राजस्व विभाग द्वारा गरीब लोगों को कंबल वितरण कार्यक्रम किया गया जिसमें उपजिलाधिकारी टूंडला विधायक प्रेमपाल सिंह धनगर द्वारा जरूरतमंदों को कंबल का वितरण किया इस अवसर पर विधायक प्रेमपाल सिंह धनगर ने कहा सरकार की मनसा है कि कोई भी गरीब कहीं भी भूख और ठंड से मरने ना पाए और उसकी हर संभव मदद की जाए सरकार सबका साथ सबका विकास के माध्यम कार्य कर रही है मुख्यमंत्री के आदेशनुकसार सरकारी मशीनरीओं और एनजीओ व सामाजिक संस्थाओं के माध्यम से गरीबों को ढूंढ ढूंढ कर कम्बल और आवश्यक वस्तुओ दी जा रही है गांव और नगर में लेखपालों को निर्देश दिए हैं इस अवसर पर जिला मंत्री भाजपा संजय सिंह परमार नगर अध्यक्ष रूपेश शुक्ला,मुकेश धामा मंजू गॉड दिलीप गॉड नीला मदान जितेंद्र मदान अबधेश पालीवाल, रिंकू उपाध्याय, तरूण गौतम सतेन्द्र धनगर, जितेंद्र सिंह आदि उपस्थित थे
फिरोजाबाद से अरविंद कुमार श्रीवास्तव की रिपोर्ट