सहरसा में बिजली गिरने से बच्चे की मौत। भैंस चराने कोसी बांध पर गया था बालक। बारिश होने के बाद ठनके की चपेट में आया।
सहरसा में बिजली गिरने से बच्चे की मौत। भैंस चराने कोसी बांध पर गया था बालक। बारिश होने के बाद ठनके की चपेट में आया।

*संवाददाता :-* विकास कुमार सहरसा (बिहार)।
*स्टोरी :-* सहरसा में बिजली गिरने से बच्चे की मौत। भैंस चराने कोसी बांध पर गया था बालक। बारिश होने के बाद ठनके की चपेट में आया।
*एंकर :- बिहार के सहरसा जिले से खबर आ रही है जहां बीते कल 6 सितंबर बुधवार को भैंस चराने के दौरान 10 वर्षीय बच्चे की बज्रपात की चपेट में आने से मौत हो गयी।मौत की खबर सुनते ही परिवार में कोहराम मच गया।वहीं पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज कर आगे की कार्यवाही में जुटी।घटना सहरसा जिले के महिषी थानां क्षेत्र के कोशी बांध की बतायी जा रही है।
मिली जानकारी के अनुसार 10 वर्षी बच्चा का नाम प्रिंस कुमार है जो महिषी थानां क्षेत्र के सिरवार पुनर्वास वार्ड नं 9 का रहने वाला बताया जा रहा है।10 वर्षीय बच्चा भैंस चराने को लेकर कोशी बांध पर गया था।जहां तेज बारिश होने लगी और बज्रपात की चपेट में आने से उसकी मौत हो गयी।
वहीं मृतक बच्चे चाचा योगिंदर पासवान की माने तो बच्चा अपने घर से भैंस लेकर कोशी बांध पर चराने गया था।उसी दौरान तेज बारिश होने लगी और ।बारिश के दौरान ही बज्रपात की चपेट में आ गया जिससे बच्चे की झुलसकर घटना स्थल पर ही मौत हो गयी।मौत की खबर सुनते ही परिवार में रो रो कर बुरा हाल हो गया।उसके बाद पुलिस को सूचना दी गयी ।सूचना मिलते ही पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर बच्चे के शव के अपने कब्जे में लेकर देर शाम पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा।अभी हमलोग सदर अस्पताल पोस्टमार्टम करवाने आये हैं।
वहीं महिषी थानां अध्य्क्ष शिवशंकर कुमार की माने तो एक 10 वर्षीय बच्चे की बज्रपात की चपेट में आने से मौत हुई है।शव को पोस्टमार्टम करवाने सदर अस्पताल भेजा गया है।और पुलिस आगे की कार्यवाही में जुट गई है।