सावन के पंचमा सोमवारी को लेकर उमड़ी श्रद्धालुओं का भीड़
सावन के पंचमा सोमवारी को लेकर उमड़ी श्रद्धालुओं का भीड़

*सावन के पंचमा सोमवारी को लेकर उमड़ी श्रद्धालुओं का भीड़*
बरारी प्रखंड में सावन की पाँचमी सोमवारी को लेकर क्षेत्र में चहल पहल दिखी चारो ओर बोलबम व उँ नमः शिवाय के उच्चारण के साथ बजाए जा रहे शिव भजन गीत की गुंज से माहौल भक्तिमय बना रहा पाँचमी सोमवारी को लेकर क्षेत्र के काबर शिवालय बरारी शिव मंदिर मधुवनी मंदिर सहित विभिन्न शिव मंदिरों में सोमवारी पर विशेष पूजन के साथ कार्यक्रम आयोजन की गई जहां सोमवार सुबह से ही पूजा अर्चना करने वालों की भीड़ लगी नजर आई सोमवारी व्रत व पूजन करने वाले महिला पुरुष श्रद्धालुओं की भीड़ शाम तक मंदिरों में देखा गया जलाभिषेक के साथ भगवान शिव को श्रद्धा के साथ फूल बेलपत्र अर्पित करते दिखे वहीं मंदिर में भी भीड़ भार दिखी पूजन सामग्री व फल की दुकाने सजी नजर आइ जहां खरीदारों की काफी भीड़ लगी रही वहीं सावन की सोमवारी पर विभिन्न शिवमंदिरों में जलाभिषेक करने को लेकर काफी भीड़ देखा गया संध्या में मंदिरों में पूजा समिति द्वारा कही शिव चर्चा तो कही भक्ति जागरण कार्यक्रम आयोजित किया गया जहां भक्ति गीत संगीत की धारा रातभर बहती नजर आई।
Subscribe to my channel



