रक्षा बंधन को लेकर पूर्व सांसद आनन्द मोहन पहुंचे सहरसा। जहां उन्होंने अपने निज आवास पर राखी बंधवाकर बहनों को दिया आशीर्वाद।
रक्षा बंधन को लेकर पूर्व सांसद आनन्द मोहन पहुंचे सहरसा। जहां उन्होंने अपने निज आवास पर राखी बंधवाकर बहनों को दिया आशीर्वाद।

*संवाददाता :-* विकास कुमार सहरसा (बिहार)।
*स्टोरी :-* रक्षा बंधन को लेकर पूर्व सांसद आनन्द मोहन पहुंचे सहरसा। जहां उन्होंने अपने निज आवास पर राखी बंधवाकर बहनों को दिया आशीर्वाद।
*एंकर :-* सहरसा में आज 31 अगस्त गुरुवार को रक्षा बंधन को लेकर पूर्व सांसद आनन्द मोहन सहरसा पहुंचे।बहनों सब को जब पता चला जो आनन्द मोहन सहरसा आये हुए है।उसके बाद बहनों का उनके निज आवास पर आना शुरू हो गया।और सभी बहनों ने उनके आवास पर जाकर रखी बंधी।वहीं पूर्व सांसद आनन्द मोहन सभी बहनों से राखी बंधवाए और आशीर्वाद भी देते नजर आए।
रक्षा बंधन अपने आप में एक संदेश है मैसेज है।ये हमारी सदियों पुरानी विरासत है परंपरा है संस्कृति का हिस्सा है।इस दिन बहने अपने भाई के कलाईयों पर रक्षा सूत्र बांधते हैं।और कामना करती है की हमारे भाई की सेहत,सौर्य,यस सलामत रहे और उनकी सुरक्षा हो हर भला से सुरक्षा रहे।ये बहनों का कामना है।और भाई इस दिन संकल्प लेता है अपनी बहन की इज्जत,स्मत,और उसकी हर तरह की सुरक्षा का संकल्प लेता है भाई।ये भाई बहन का अटूट और अद्भुत रिश्ता है।ये भाई बहन का पर्व है इसमें कोई आडंबर नहीं है।इसमें कोई पूजा पाठ नहीं होता है ये बिल्कुल भाई बहन से जुड़ा हुआ पर्व है।
उन्होंने ये भी कहा कि आज संयोग से मैं यहां आया हूँ रक्षा बंधन के दिन ।आपलोग सब जानते हैं जेल में बहुत भीड़ लग जाती थी रक्षा बंधन के दिन जब हम जेल में होता था बहने सब अति थी।उनको पता था जो हम जेल में हूँ।ये निश्चित कार्यक्रम होता था जेल में और भीड़ बहुत लग जाती थी।लेकि अचानक रात में याद आया जो बहिना सब इंतजार करती होगी तो मैं आज अचानक आ गया।और बहनों सबको पता चला तो बहनों का आना शुरू हो गया।
Subscribe to my channel



