कोशी बराज से 4 लाख क्यूसेक पानी छोड़ने के बाद बांध के अंदर बसे लोग हलकान परेसान। नवहट्टा प्रखंड अंतर्गत आधा दर्जन से ऊपर गांव हुआ प्रभावित
कोशी बराज से 4 लाख क्यूसेक पानी छोड़ने के बाद बांध के अंदर बसे लोग हलकान परेसान। नवहट्टा प्रखंड अंतर्गत आधा दर्जन से ऊपर गांव हुआ प्रभावित

*संवाददाता :-* विकास कुमार सहरसा (बिहार)।
*स्टोरी :-* कोशी बराज से 4 लाख क्यूसेक पानी छोड़ने के बाद बांध के अंदर बसे लोग हलकान परेसान। नवहट्टा प्रखंड अंतर्गत आधा दर्जन से ऊपर गांव हुआ प्रभावित।
*एंकर :-* बिहार के सहरसा जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है जहां कोशी बराज से बीते शुक्रवार को 4 लाख से ऊपर क्यूसेक पानी छोड़ने और 56 फाटक खोलने से नवहट्टा प्रखंड अंतर्गत कोशी नदी में जलस्तर बढ़ते जा रहा है।तकरीबन आधे दर्जन से ऊपर के गावो में पानी घुस गया है और सड़क पर भी पानी बह रहा है।तटबंध के अंदर बसे लोगों के घर घर में पानी घुस गया है।माल मवेशी को भी रखने का जगह नही है।लोग हलकान परेसान है।
जानकारी के अनुसार नवहट्टा प्रखंड के कोयला, सत्तोर, रसलपुर, नारायणपुर, गढ़िया, हाटी, केदली, असय गांव में कोशी का लगातार जलस्तर बढ़ रहा है।किसी किसी गाँव में तो रोड भी टूट गया है जिससे लोगों को आवागमन की भी समस्या उतपन्न हो गयी है।तस्वीर के माध्यम से साफ तौर पर देखा जा सकता है कि कैसे घर सब पानी के अंदर घिरा हुआ है और मवेशी के घर में भी पानी घुसा हुआ है।
बाढ़ को लेकर सत्तोर गांव का रहने वाला मोहम्मद उस्मान ने बताया कि बहुत स्थिति खराब है ,पानी बहुत आ गया है।रोड भी टूट गया है और रोड से पानी घर में जा रहा है।बहुत दिक्कत हो रही है।वहीं ग्रामीण मोमिना खातून की माने तो पानी में हेल कर जाते हैं और रोड पर भी पानी आ गया है।हमलोगों पानी में ही जाना आना कर रहे हैं।कोशी में बहुत पानी आ गया है।
कोयला गांव का रहने वाला ग्रामीण सुदिन यादव की माने तो बहुत स्थिति गरबर है अब रोड पर भी पानी चढ़ रहा है।घर घर में पानी घुसा हुआ है।पानी का रेसयो बढ़ा हुआ है और कटाव भी हो रहा है।अभी हम सत्तोर में हैं यहां भी बहुत पानी का बढ़ाव है और यहां भी घर घर में पानी घुसा हुआ है।स्थिति बहुत खराब है।