विपक्षी एकता की बैठक को लेकर पूर्व मंत्री नीरज कुमार बबलू का बयान आया सामने
विपक्षी एकता की बैठक को लेकर पूर्व मंत्री नीरज कुमार बबलू का बयान आया सामने

*संवाददाता :-* विकास कुमार सहरसा (बिहार)।
*स्टोरी :-* विपक्षी एकता की बैठक को लेकर पूर्व मंत्री नीरज कुमार बबलू का बयान आया सामने। उन्होंने कहा सारे गीदड़ मिलकर भी शेर का कुछ नही उखाड़ पाएंगे।
*एंकर :-* 23 जून को पटना में होनेवाली विपक्षी एकता की बैठक पर सियासत तेज हो गई है,।बीजेपी के नेता इस बैठक को लेकर बराबर बयान बाजी करते दिख रहे हैं।इसी करी में आज गुरुवार 22 जून को बिहार के पूर्व मंत्री सह छातापुर विधानसभा के भाजपा विधायक नीरज कुमार बबलू ने विपक्षी एकता की बैठक पर जमकर करते हुए कहा कि…ये विपक्षी जो है न,ये महागठबंधन जो बनाया है,हमलोग पहले से कहते आ रहे है कि ये महाथगबंधन है,और जनता को ठगने के साथ साथ एक पार्टी दूसरे पार्टी को ठगने में लगा हुआ है,सब सबको प्रलोभन दे रहा है कि ठीक है प्रधानमंत्री के उम्मीदवार आप हो जाओ,उधर केजरीवाल अलग ताल ठोक रहे है कि हम प्रधानमंत्री के उम्मीदवार है,ममता बनर्जी अलग ताल ठोक रही है कि हम प्रधानमंत्री के उम्मीदवार है,राहुल गांधी अलग सपना में मस्त है कि हम प्रधानमंत्री के उम्मीदवार है,इधर हमारे वाले जो है बिहार के नरेश अलग ही दिन में सपना देख रहे हैं कि कम से कम हमे कोई प्रधानमंत्री का उम्मीदवार मान ले,मुझे लगता नही है कि इनको कोई प्रधानमंत्री का उम्मीदवार मान लेगा।
जो व्यक्ति अपने दम पर कभी मुख्यमंत्री नही बन पाया है वो प्रधानमंत्री का सपना देख रहा है,इसलिए ये संभव नहीं है,बिहार में आकर सब बिहार की बेइजत्ती कराएगा,हम तो फायनली कहते है कि जितना भी पार्टी और दल है सारे गीदड़ मिलकर भी शेर का कुछ नही उखाड़ पाएंगे,ये पूरी तरह स्पष्ट है।
Subscribe to my channel



