कोचिंग पढ़ने जा रही छात्रा रास्ते से हुई लापता। परिजनों ने सड़क जाम कर किया हंगामा।
कोचिंग पढ़ने जा रही छात्रा रास्ते से हुई लापता। परिजनों ने सड़क जाम कर किया हंगामा।

*संवाददाता :-* विकास कुमार सहरसा (बिहार)।
*एंकर :-* खबर सहरसा से है जहां साइकिल से कोचिंग पढ़ने जा रही एक बीए की छात्रा रास्ते से ही लापता हो गई। वहीं लापता छात्रा का साइकिल सड़क किनारे गिरा हुआ बरामद किया गया। घटना सदर थाना क्षेत्र के रहुआमनी नहर के समीप की है, घटना से आक्रोशित लोगों ने सहरसा – बरियाही रोड के रहुआ मनी के पास सड़क जाम कर दिया और पुलिस प्रसासन के विरोध में जमकर नारेबाजी की। घटना के सम्बंध में लापता छात्रा के परिजनों का कहना है छात्रा रोज की तरह साइकिल पर सवार होकर अपने घर रहुआ से कोचिंग पढ़ने सहरसा के एक कोचिंग संस्थान जा रही थी। काफी देर बाद भी छात्रा जब अपने घर नही पहुंची तो परिजनों ने खोजबीन शुरू कर दिया इस रहुआमनी रोड के किनारे छात्रा का साइकिल गिरा हुआ था। परिजनों ने आशंका जाहिर करते हुए कहा कि अज्ञात बदमाशों द्वारा उनकी बच्ची को दिनदहाड़े रास्ते से अगुआ कर लिया गया। लोगों ने पुलिस प्रसासन पर आरोप लगाया कि घटना के कई घँटे बीत जाने के बाद मौके पर पहुंची अगर समय रहते पुलिस पहुंचती तो बदमाश पकड़ में आ जाते। आक्रोशित लोगों ने कई घँटे सड़क को जाम कर दिया और पुलिस से लापता छात्रा की बरामदगी की मांग की। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस और स्थानीय जनप्रतिनिधि ने लोगों को किसी तरह समझा बुझाकर किसी तरह जाम हटवाया तब जाकर यातायात बहाल हो सका। फिलहाल पुलिस लापता छात्रा के परिजन द्वारा दिए गए आवेदन पर मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
Subscribe to my channel


