सदर थाने के मत्स्यगंधा रेलवे ढाला के समीप पुलिस ने चार युवक को हथियार के साथ किया गिरफ्तार।
सदर थाने के मत्स्यगंधा रेलवे ढाला के समीप पुलिस ने चार युवक को हथियार के साथ किया गिरफ्तार।

*संवाददाता :-* विकास कुमार सहरसा (बिहार)।
*एंकर :-* बिहार के सहरसा जिले में आज 14 मार्च मंगलवार को सहरसा पुलिस के द्वारा चार अपराधी को एक देशी कट्टा के साथ गिरफ्तार किया है।गिरफ्तार चारों अपराधी एक ही बाईक पर सवार थे।चारों अपराधी आज मंगलवार को सदर थाना क्षेत्र के धर्मशाला रोड होकर आ रहा था ।उसी दौरान यातायात प्रभारी नागेन्दर राम अपने दल बल के साथ धर्मशाला रोड की तरफ जा रहे थे।उसी दौरान पुलिस की गाड़ी देखते ही चारों अपराधी बाइक से भागने लगा।जिसका नागेन्दर राम यातायात प्रभारी के द्वारा पीछा गया।और सदर थाने क्षेत्र के मत्स्यगंधा स्थित रेलवे लाइन के पास से चारों अपराधी को गिरफ्तार कर लिया गया।जब चारों अपराधी की तलासी ली गयी तो उक्त अपराधियों के पास से एक देशी कट्टा और एक गोली और बाइक बरामद किया गया।
जानकारी हो कि चारों युवक में एक युवक का नाम अमन कुमार है जो सदर थाना क्षेत्र के जिला स्कूल स्थित राम जानकी मंदिर के पास का रहने वाला था।दूसरे अपराधी का नाम कृष्ण कुमार है जो जिले के सौरबाजार थानां क्षेत्र के रामपुर गांव का रहने वाला था।तीसरे अपराधी का नाम सतीश कुमार है जो जिले के बलवा ओपी क्षेत्र के सकड़ापहाड़पुर का रहने वाला था।और चौथे अपराधी का नाम नयन ठाकुर है जो सदर थाना क्षेत्र के बम्फफर चौक वार्ड नं 11 का रहने वाला बताया जा रहा है।
वहीं इस मामले को लेकर आज मंगलवार को तकरीबन 5.30 बजे पुलिस अवर निरिक्षक ब्रजेश चौहान ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि आज यततात प्रभारी नागेन्दर राम अपने दल बल के साथ ड्यूटी पर धर्मशाला रोड के लिए निकले थे।उसी दौरान चारों अपराधी एक बाइक पर सवार होकर आ रहा था।उसी समय चारों अपराधी पुलिस गाड़ी देखकर भागने लगा।पुलिस को शंका हुआ उसके बाद पुलिस चारों अपराधियों का पीछा किया।और सदर थाना क्षेत्र के मत्स्यगंधा स्थित रेलवे लाइन के पास चारों अपराधियों को धर दबोचा।जब तलासी ली गयी तो उनके पास से एक देशी कट्टा और एक गोली बरामद की गई।उन्होंने ये भी कहा कि चारों अपराधियों का आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है।बहरहाल पुलिस चारों अपराधियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर लिया है और न्यायिक हिरासत में जेल भेजा जा रहा है।
Subscribe to my channel


