फतेहाबाद में हाईस्कूल की परीक्षा देते तीन मुन्नाभाई दबोचे
फतेहाबाद में हाईस्कूल की परीक्षा देते तीन मुन्नाभाई दबोचे

ब्रेकिंग न्यूज़
फतेहाबाद में हाईस्कूल की परीक्षा देते तीन मुन्नाभाई दबोचे,
दूसरे की जगह दे रहे थे परीक्षा,
केंद्र व्यवस्थापक ने पुलिस को सौंपा
फतेहाबाद फतेहाबाद की जनता इंटर कॉलेज में यूपी बोर्ड हाई स्कूल की हिंदी की परीक्षा देते तीन मुन्नाभाई केंद्र व्यवस्थापक द्वारा जांच के दौरान पकड़े गए तथा उन्हें पुलिस को सौंप दिया। यह
यूपी बोर्ड की हाईस्कूल की परीक्षा में दूसरे की जगह पेपर दे रहे तीन छात्रों को पकड़ा गया है। आधार कार्ड और एडमिट कार्ड से फोटो मिलान के दौरान इन्हें कक्ष निरीक्षक ने पकड़ लिया।
फतेहाबाद के जनता इंटर कॉलेज में यूपी बोर्ड की हाईस्कूल की परीक्षा में तीन मुन्ना भाई पकड़े गए हैं। यह दूसरे अभ्यर्थियों की जगह परीक्षा दे रहे थे। शंका होने पर ड्यूटी पर लगे शिक्षक ने कड़ाई से पूछा तो इन्होंने पूरी बात कबूल दी।
मामला फतेहाबाद थाना क्षेत्र के जनता इंटर कॉलेज का है। यहां तीन छात्र दूसरे अभ्यर्थियों की जगह पर दसवीं की हिंदी की परीक्षा दे रहे थे। जनता इंटर कॉलेज के एक कक्ष संख्या तीन में हाई स्कूल के परीक्षार्थी अनूप तोमर के स्थान पर कोमल जादौन नाम का फर्जी परीक्षार्थी पेपर दे रहा था। वही कक्षा 4 में जांच के दौरान हाईस्कूल की परीक्षार्ती बृजमोहन के स्थान पर विनोद परीक्षा दे रहा था। कक्ष संख्या 14 में ताजुद्दीन के स्थान पर वीरेंद्र नाम का फर्जी अभ्यर्थी परीक्षा दे रहा था ।जनता इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ शिव कुमार सिंह ने बताया कि उनके यहां पर सबले का पूरा के बनवारी लाल इंटर कॉलेज का सेंटर पड़ा हुआ था । जांच के दौरान आधार कार्ड और एडमिट कार्ड का मिलान कर रहे थे। इनके पास पहुंचे तो इनके आधार कार्ड की फोटो ब्लर मिली। इस पर उन्हें शंका हुई। शिक्षक ने इनसे पूछताछ की। पहले तो इन्होंने टालमटोल की। लेकिन, कड़ाई से पूछने पर सब कुछ सही बता दिया। उसके इन्हें कक्ष से बाहर करके केंद्र प्रबंधक के सामने लाया गया। बाद में केंद्र व्यवस्थापक ने तीनों ही फर्जी परीक्षार्थियों को पुलिस को सौंप दिया।
जिला फिरोजाबाद से अरविंद कुमार श्रीवास्तव की रिपोर्ट
Subscribe to my channel



