Breakingएक्सक्लूसिवझारखण्ड

गढ़वा झारखंड प्रधानमंत्री अंबेडकर आवास प्रखंड कार्यालय में समीक्षा बैठक किया गया

प्रधानमंत्री अंबेडकर आवास प्रखंड कार्यालय में समीक्षा बैठक किया गया

Spread the love

प्रधानमंत्री अंबेडकर आवास प्रखंड कार्यालय में समीक्षा बैठक किया गया

संवाददाता दयानंद यादव की रिपोर्ट

कांडी प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत प्रखंड कार्यालय कांडी के सभागार में दिन सोमवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी की अध्यक्षता में प्रखंड कार्यालय के सभागार में प्रधानमंत्री आवास,अंबेडकर आवास का समीक्षा बैठक किया गया
इस बैठक में वित्तीय वर्ष 21 से 22, और 16 से 22 तक की आवास पूर्णता पर चर्चा की गई वित्तीय वर्ष 2022 में प्रखंड में पंचायत क्रमशः घटहुआ कला ,कांडी,पतरिया और खरौंधा के स्वयंसेवकों को तेजी से आवास पूर्ण कराने का निर्देश दिया गया
वित्तीय वर्ष 2016 –22 तक के खराब प्रगति वाले पंचायत क्रमस: बलियारी घटहुआ काला,खरौधा , मझीगावा तथा पतरिया के स्वयंसेवकों द्वारा आवास पूर्णता में धीमी प्रगति के कारण प्रखंड विकास पदाधिकारी के द्वारा नाराजगी व्यक्त की गई भीमराव अंबेडकर आवास अंतर्गत आवास पूर्णता में तेजी लाने का निर्देश दिया गया तथा प्रखंड विकास पदाधिकारी के द्वारा बताया गया की कार्य में रूचि नहीं लेने वाले लाभुकों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश दिया गया आवास का पैसा लेकर काम नहीं करने वाले पंचायत बलियारी घटहुआ, कांडी, खरौंधा ,खूठहेरिया, मझीगांवा, पतरिया,चटनिया, शिवपुर, रानाडीह,डुमरसोता, हरिहरपुर,लमारी कला,पतीला, पतरिया, सरकोनी, गाड़ाखुर्द, के लाभुकों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश दिया
इस बैठक में प्रखंड विकास पदाधिकारी मनोज तिवारी, , प्रखंड आवास लेखापाल संजय बैठा,प्रखंड प्रधानमंत्री आवास समन्वयक अजीत कुमार ,पंचायत स्वयंसेवक मुरारी पासवान अनिल राम , राकेश कुमार अजीत सिंह ,जयपाल कुमार,इत्यादि शामिल थे

anupam

Related Articles

Back to top button
आवाज इंडिया लाइव से जुड़ने के लिए संपर्क करें आप हमें फेसबुक टि्वटर व्हाट्सएप पर भी मैसेज कर सकते हैं हमारा व्हाट्सएप नंबर है +91 82997 52099
All Rights Reserved @ 2022. Aawaj india live.com