सहरसा बिहार यूनिक कंसल्टेंट्स कार्यालय का हुआ उद्धघाटन….
यूनिक कंसल्टेंट्स कार्यालय का हुआ उद्धघाटन....

रिपोर्ट विकास कुमार सहरसा बिहार

*सहरसा :-* बिहार राज्य के सहरसा जिला मुख्यालय के बनगाँव रोड अंसारी मंजिल मीर टोला में यूनिक कंसल्टेंट्स कार्यालय का उद्धघाटन मुफ्ती मोहम्मद यूसुफ ने फीता काटकर किया।इस मौके पर यूनिक कंसल्टेंट्स के डायरेक्टर मो० अतहर ने बताया की आज के वर्त्तमान समय में सारा चीज डिजिटल हो गया है।लोग पेन एंड पेपर का इस्तेमाल कम ज्यादा मोबाईल, लेपटॉप या कम्प्यूटर से सारा काम कर रहें है।पढ़ाई हो व्यवसाय हो या और भी कुछ सारा चीज डिजिटल प्लेटफॉर्म पर आ गया है।डिजिटल प्लेटफॉर्म पर लोगों के बढ़ते डिमांड को देखते हुए आज यूनिक कंसल्टेंट्स कार्यालय का शुभारंभ किया गया है।जहाँ लोगों को एकाउंटिंग, जीएसटी, इनकम टैक्स, लोन एंड इन्सुरेंस, टैली, डिजिटल मार्केटिंग, सॉफ्ट स्किल्स ट्रेनिंग,वेबसाइट डिजाईन सहित अन्य कई तरह की सुविधा दी जायेगी जो आपके शिक्षा या व्यवसाय के मद्देनजर लाभदायक साबित होगा।उद्धघाटन समारोह में मो० जहीर अंसारी, मो० शमीम अख्तर, मो० आरिफ, मो० मोइउद्दीन राईन, गुड्डू हयात, मुकुंद माधव मिश्रा, राजद युवा नेता जावेद अनवर उर्फ चाँद, गुलनियाज रब्बानी उर्फ टिंकू,मनीष कुमार खेमका, मो० इजहार उर्फ शिबू, कारी मोहम्मद मुस्ताक, मो० इरशाद अंसारी, मो० इम्तियाज अंसारी, ताबिश मेहर, रोहित कुमार, सादिक मतीन, सागर कुमार सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे।सभी लोगों ने यूनिक कंसल्टेंट्स के डायरेक्टर मो० अतहर को दुआ दिया।
Subscribe to my channel



