उन्नाव पोषण पाठषाला कार्यक्रम का हुआ आयोजन
पोषण पाठषाला कार्यक्रम का हुआ आयोजन

दिनांक 25.11.2022 को पोषण पाठषाला कार्यक्रम का हुआ आयोजन
गुडिया रावत उन्नाव रिपोर्ट

उन्नाव। जिला कार्यक्रम अधिकारी, उन्नाव ने बताया कि पोषण पाठशाला दिनांक 25.11.2022 को 12ः30 बजे से 2ः30 बजे तक सही समय पर ऊपरी अहार की शुरुआत के अन्तर्गत चौथी बार पोषण पाठशाला के वेबकास्ट कार्यक्रम का आयोजन किया गया। राज्य पोषण मिशन द्वारा पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार शुक्रवार को पोषण पाठशाला का अयोजन लाइव वेब कॉस्ट लिंक के माध्यम से किया गया। उक्त पोषण पाठशाला की अध्यक्षता अनामिका सिंह प्रमुख सचिव, महिला एवं बाल विकास/महा निदेशक, राज्य पोषण मिशन, उ0प्र0 द्वारा की गयी। उक्त पोषण पाठशाला आयोजन के अवसर पर निदेशक बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार, उ0प्र0, कपिल सिंह निदेशक, राज्य पोषण मिशन सहित अन्य मुख्यालय के अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे। पोषण पाठशाला में विशेषज्ञ डॉ पियाली भट्टाचार्य (वरिष्ठ पीडियाट्रिषियन एस0पी0जी0आई0 लखनऊ) के द्वारा कुपोषित बच्चों में आहार सबंधी समस्यायें व उनके निराकरण की जानकारी दी गयी। डा0 रुपल दलाल (एडजंक्ट एसोसिएट प्रोफेसर ब्ज्त्।एप्प्ज् मुम्बई) के द्वारा बच्चों की बढ़ती आयु व विकास में पोषक तत्वों के महत्व को बताया। सुश्री दीपाली फरगड़े (न्यूट्रिशनिस्ट, ब्ैत् मैनेजर ैडक्ज् मुंबई) इनके द्धारा महत्वता तथा इसके विभिन्न आयाम की जानकारी दी गयी। कार्यक्रम में उपस्थित डॉ0 प्रवीन दुबे और डा0 आई0एम0आहूजा के द्धारा ऊपरी आहार-परामर्श के आवश्यक बिन्दुओं के बारे में जानकारी दी गयी। जिला कार्यक्रम अधिकारी, उन्नाव द्वारा अवगत कराया गया कि जनपद उन्नाव में 2535 आंगनबाड़ी केन्द्रों पर उक्त कार्यक्रम का प्रसारण आ0बा0 कार्यकत्रियों, आशा बहुओं एवं अभिभावकों (लगभग 27547 ) द्वारा देखा गया। जनपद स्तर पर पोषण पाठशाला से सम्बन्धित उक्त वेबकास्ट का लाइव प्रसारण समस्त सम्बन्धित अधिकारियों के साथ एन0आई0सी0 में देखा गया।
Subscribe to my channel


