सहरसा बिहार 60 नवनियुक्त सब इंस पेक्टर को डीआइजी ने दिया नियुक्ति पत्र
60 नवनियुक्त सब इंस पेक्टर को डीआइजी ने दिया नियुक्ति पत्र

*संवाददाता :-* विकास कुमार सहरसा (बिहार)।
*एंकर :-* सहरसा रेंज में नवनियुक्त 60 सब इंस्पेक्टर को सोमवार को डीआइजी शिव दीप लांडे ने नियुक्ति पत्र दिया. डीआइजी द्वारा नव नियुक्त सब इंस्पेक्टर के हाथों में नियुक्ति पत्र मिलते ही सभी के चेहरे खिल उठे. फिलहाल नियुक्ति पत्र प्राप्त सभी सब इंस्पेक्टर सादे लिबास में अपने जिला मुख्यालय के थानों में योगदान देंगे. जहा पर वे थाने का काम, डायरी लिखना, सिरिस्ता का काम सीखेंगे. इसके बाद पुलिस एकेडमी के निर्देशानुसार फिर एकेडमी में योगदान देकर प्रशिक्षण लेंगे. प्रशिक्षण लेकर लौटने के पश्चात सभी सब इंस्पेक्टर विभिन्न थानों में वर्दी पहनकर प्रशिक्षु दरोगा के रूप में काम करेंगे. बता दें कि कोसी रेंज के सहरसा, सुपौल व मधेपुरा जिले से कुल 61 अभ्यर्थी दारोगा में चयनित हुए हैं. एक अभ्यर्थी का मामला कोर्ट में रहने के कारण उनको नियुक्त पत्र नहीं प्रदान किया गया है, उनके लिये मुख्यालय को लिखा गया है. नव नियुक्त सब इंस्पेक्टर को नियुक्ति पत्र दिये जाने के बाद डीआइजी ने कहा कि सरकार द्वारा जिन अभ्यर्थियों का चयन किया गया था. उन्हें पुलिस मुख्यालय द्वारा नियुक्त पत्र दिये जाने को लेकर डीआइजी को नियुक्ति पत्र दिये जाने का निर्देश मिला था. मुख्यालय के निर्देश का पालन करते हुये सभी चयनित अभ्यर्थियों को आज नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया है. तीनों जिलों को मिलाकर फिलहाल 60 लोगों को नियुक्ति पत्र दिया गया है. एक पास अभ्यर्थी का मामला कोर्ट में होने के कारण पुलिस मुख्यालय को लिखा गया है. सफल अभ्यर्थियों व यंगस्टर व लड़किया शामिल है. डीआइजी ने कहा कि सभी स्वच्छ छवि व नीडर होकर काम करें.
*BYTE :-* शिवदीप वामन राव लांडे डीआईजी कोसी प्रक्षेप।
Subscribe to my channel



