सहरसा बिहार दो साल के अपहृत मासूम को सहरसा पुलिस ने महज सात घंटे में किया बरामद
दो साल के अपहृत मासूम को सहरसा पुलिस ने महज सात घंटे में किया बरामद

रिपोर्ट विकास कुमार सहरसा बिहार
*एंकर :-* सहरसा पुलिस की मुस्तैदी ने दो साल के मासूम बच्चे के अपहरण कांड का महज सात घंटे के भीतर खुलासा कर दिया है. पुलिस ने मामले में बच्चे को बरामद करने के साथ अपहरणकर्ता को भी गिरफ्तार कर लिया है. मिली जानकारी के अनुसार अपहरणकर्ता युवक कक्कू कुमार साह मासूम को लेकर सहरसा से बरियाही के रास्ते सुपौल की ओर भाग रहा था. पुलिस लगातार अपहरण की शिकायत के बाद से मासूम की तलाश में छापेमारी कर रही थी. पुलिस को अपहरणकर्ता के बरियाही के रास्ते आगे बढ़ने की सूचना मिली. जिसके बाद पुलिस की टीम सभी थानों को अलर्ट कर दिया. इस दौरान मासूम के परिजन के साथ दर्जनों लोग बच्चे की तलाश में निकल पड़े. जिसे रास्ते से जाते हुए गिरफ्तार कर लिया गया. बच्चा सकुशल है, मासूम को फिलहाल नवहट्टा थाना में रखा गया है. बच्चे की मां समेत परिजन नवहट्टा थाना में मौजूद है. सदर थाना की पुलिस थानाध्यक्ष सुधाकर कुमार के बच्चे को गिरफ्त में लेने के लिए सहरसा से नवहट्टा के लिए निकल चुकी है. हल्की पुलिस इस पूरे मामले पर अभी कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है लेकिन मिली जानकारी के अनुसार मासूम के साथ अपहरणकर्ता कुक्कू कुमार साह व उसका सहयोगी दोनों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
परिजन जता रहे खुशी
बच्चे की बरामदगी के बाद बच्चे की मां पिता सहित परिजन सहरसा पुलिस का आभार जता रहे है. बच्चे की मां ने कहा कि उन लोगों के द्वारा भी लगातार बच्चे की तलाश जारी थी. किसी के फोन पर सूचना दिए जाने के बाद उन लोगों को बच्चे के बरियाही में होने की सूचना मिली. जिसके बाद पुलिस की कार्रवाई के साथ-साथ उन लोगों के द्वारा भी बच्चे की बरामदगी को लेकर तलाश तेज कर दी गई. फिलहाल पुलिस द्वारा बरामद किया गया बच्चा मां के पास सकुशल मौजूद है. जो नवहट्टा थाना में है.
थाना में जुटी है सैकड़ों लोगों की भिड़
बच्चा बरामदगी की खबर मिलने के साथ ही बच्चे के मां पिता समेत सैकड़ों लोगों की भीड़ नवहट्टा थाना पहुंच चुकी है. सभी लोग पुलिस की इस कार्रवाई को लेकर लगातार सराहना कर रहे हैं. वही इस मामले में अपहरणकर्ता पर सख्त से सख्त कार्रवाई किए जाने की मांग की जा रही है।
*BYTE :-* बच्चे की मां।
Subscribe to my channel



