Breakingउत्तरप्रदेशएक्सक्लूसिव
टूंडला- टूंडला से बाजिदपुर जाने वाला मार्ग बरसात के कारण रोड धसा
टूंडला- टूंडला से बाजिदपुर जाने वाला मार्ग बरसात के कारण रोड धसा

टूंडला। टूंडला से वाजिदपुर जाने वाला मार्ग बरसात के कारण जर्जर होने के साथ ही धस गया है। जिससे ग्रामीणों को आने जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने जिलाधिकारी रवि रंजन से मांग की है कि इस मार्ग को जल्द बनवाया जाए।
इस संबंध में ग्रामीणों ने बताया कि टूंडला से बाजिदपुर जाने वाला मार्ग बुरी तरीके से बरसात के कारण जर्जर होने के साथ ही दस गया है। यह मार्ग अनवारा, भगवंत गढ़ी, छहरी, जटपुरा, कुतुबपुर, बजेहरा, ग्वारई, भीकनपुर आदि के अलावा कई गांव जुड़े हुए है। इस मार्ग से प्रतिदिन सैकड़ों ग्रामीणों का आना जाना लगा रहता है, कभी-कभी तो कई लोग गिरकर चोटिल भी हो जाते हैं। ग्रामीणों ने जिलाधिकारी फिरोजाबाद से मांग की है की इस मार्ग को जल्द से जल्द बनवाया जाये
फिरोजाबाद से आवाज इंडिया लाइव से अरविंद कुमार श्रीवास्तव की रिपोर्ट
Subscribe to my channel



