Breakingएक्सक्लूसिवझारखण्ड
गढ़वा झारखंड पुलिसअधीक्षक ने कांडी थाना फैज रवानी को प्रशस्ति पत्र देकर उनके हौसले को बुलंद किए
पुलिसअधीक्षक ने कांडी थाना फैज रवानी को प्रशस्ति पत्र देकर उनके हौसले को बुलंद किए

झारखंड गढ़वा से दयानंद यादव की रिपोर्ट
गढ़वा जिला कांडी थाना प्रभारी फैज रवानी अपने दायित्व का निर्वहन बखूबी तरीके से करते रहे हैं विदित हो कि बीते 3 अगस्त को kandi थाना क्षेत्र के अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोह सदस्य गुलशन चौधरी और छोटू चौधरी गिरफ्तारी की गई थी साथ ही चोरी के 7 मोटरसाइकिल भी बरामदगी भी की गई थी अंजनी कुमार झा ने उन्हें प्रशास्त्र पत्र देकर उनके हौसले को बुलंद किया पुलिस अधीक्षक ने कहा कि कांडी थाना प्रभारी फैज रवानी ने उक्त चोरी कांड का उद्भेदन कार चोरों को गिरफ्तार कर चोरी की मोटरसाइकिल को बरामद करने में अहम भूमिका निभाई है जो एक जिम्मेदार व कर्तव्यनिष्ठ पुलिस पदाधिकारी होने का परिचायक है श्री झा ने उनके उज्जवल भविष्य की कामना की
Subscribe to my channel

