मुंबई को मिली सीजन की 10वीं हार, SRH ने जीत के साथ प्लेऑफ की उम्मीदों को रखा बरकरार
मुंबई को मिली सीजन की 10वीं हार, SRH ने जीत के साथ प्लेऑफ की उम्मीदों को रखा बरकरार

IPL 2022: मुंबई को मिली सीजन की 10वीं हार, SRH ने जीत के साथ प्लेऑफ की उम्मीदों को रखा बरकरार
IPL 2022 के 65वें और रोमांचक मुकाबले में हैदराबाद ने आखिरी गेंद पर मुंबई इंडियंस को 3 रनों से हराया। पांच बार की चैंपियन मुंबई की यह सीजन की 10वीं हार है।
IPL 2022 के 65वे सनराइजर्स हैदराबाद ने मुंबई इंडियंस को रोमांचक मुकाबले में मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया। ऐसे में सनराइजर्स हैदराबाद की बल्लेबाजी करने उतरी और 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 193 रन बनाए। मुंबई के सामने जीत के लिए 194 रन का लक्ष्य था, लेकिन टीम 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 190 रन बना सकी और मुकाबला 3 रन से हार गई।
Match Report – Rahul Tripathi’s blistering 76(44) powered SRH to 193/6 before Bhuvneshwar Kumar’s fantastic wicket-maiden penultimate over ensured a three-run victory – writes @mihirlee_58
READ – https://t.co/La27L14Z3d #TATAIPL #MIvSRH
— IndianPremierLeague (@IPL) May 17, 2022
भुवनेश्वर कुमार ने 19वें ओवर में बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए सनराइजर्स की मैच में वापसी करा दी। भुवी ने इस ओवर में संजय यादव का एक विकेट लेने के साथ-साथ मेडन भी डाला।
Over 19 – A wicket maiden from @BhuviOfficial 👌👌
Live – https://t.co/P6lAaw2CeL #MIvSRH #TATAIPL pic.twitter.com/GJia0gzcfm
— IndianPremierLeague (@IPL) May 17, 2022
सनराइजर्स हैदराबाद हालांकि अभी भी पॉइंट्स टेबल में 12 अंकों के साथ आठवें स्थान पर है लेकिन टेक्निकली उसकी प्लेऑफ की उम्मीदें अभी भी बरकरार हैं। वहीं मुंबई इंडियंस को 13वें मुकाबले में सीजन की 10वीं हार का सामना करना पड़ा।
रोहित शर्मा (48) और ईशान किशन (43) की अच्छी पारियों के बाद टिम डेविड के 18 गेंदों में 46 रन की तूफानी बैटिंग के बावजूद मुंबई इंडियन्स को यहां सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 3 रन के करीबी अंतर से हार का सामना करना पड़ा है.
राहुल त्रिपाठी को उनकी शानदार 76 रन की पारी के लिए प्लेयर आफ द मैच चुना गया।
Rahul Tripathi is adjudged Player of the Match for his excellent knock of 76 off 44 deliveries as #SRH win by 3 runs.#TATAIPL #MIvSRH pic.twitter.com/OieNVAKF0o
— IndianPremierLeague (@IPL) May 17, 2022
दोनों टीमों की प्लेइंग XI
मुंबई इंडियंस :
ईशान किशन. रोहित शर्मा (कप्तान), तिलक वर्मा, ट्रिस्टन स्ट्रब्स, टिम डेविड, संजय यादव, रमनदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, रायली मेरेडिथ, डेनिएल सैम्स, मयंक मार्कण्डेय
सनराइजर्स हैदराबाद :
अभिषेक शर्मा, प्रियम गर्ग, केन विलियमसन (कप्तान), राहुल त्रिपाठी, एडन मार्कराम, निकोलस पूरन, वॉशिंगटन सुंदर, भुवनेश्वर कुमार, फजलहक फ़ारूक़ी, उमरान मलिक, टी नटराजन
Subscribe to my channel



