बांदा आगामी होने वाली पानी की समस्या से अवगत कराते हुए जिले में बालू खदानों में हो रहे अवैध खनन पर रोक लगाने हेतु दिया गया ज्ञापन
आगामी होने वाली पानी की समस्या से अवगत कराते हुए जिले में बालू खदानों में हो रहे अवैध खनन पर रोक लगाने हेतु दिया गया ज्ञापन

*बांदा उत्तर प्रदेश न्यूज़-
पूरा मामला बांदा कलेक्ट्रेट परिसर का है।
आज पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष सुशील त्रिवेदी अपने दो दर्जन साथियों के साथ बांदा कलेक्ट्रेट परिसर पहुंच कर जिला अधिकारी बांदा को संबोधित ज्ञापन के माध्यम से अवगत कराते हुए बताया कि जिले की खदानों में अवैध रूप मे प्रतिबंधित मशीनों से खुदाई के चलते नदियों का अस्तित्व खोता जा रहा है।और नदिया नाले में तब्दील होती जा रही है।अगर समय रहते इन खनन माफियाओं पर अंकुश नहीं लगाया गया तो आने वाले दिनों में जनपद वासियो को बूंद बूंद पानी के लिए तरसना पड़ सकता है।
अतः तत्काल पोकलैंड मशीनों से खनन पर रोक लगा कर नदियों को उनका मूल स्वरूप में लाया जाए जिससे होने वाली पानी की समस्या से जनपद वासियों को निजात मिल सके।इस मौके पर सुशील त्रिवेदी शैलेंद्र त्रिपाठी के साथ करीब दो दर्जन लोग उपस्थित रहे। सूत्रों द्वारा जानकारी प्राप्त
मंडल प्रभारी गंगा प्रसाद करवरिया
Subscribe to my channel


