फिरोजाबाद भीषण गर्मी को दृष्टिगत रखते हुये नगर निगम के द्वारा जनसामान्य को शीतल पेयजल उपलब्ध कराने के उद्देश्य से विभिन्न क्षेत्रों में शीतल जल के मटके रखवाये गये

अरविंद कुमार श्रीवास्तव फिरोजाबाद रिपोर्ट
फिरोजाबाद। भीषण गर्मी को दृष्टिगत रखते हुये नगर निगम के द्वारा जनसामान्य को शीतल पेयजल उपलब्ध कराने के उद्देश्य से विभिन्न क्षेत्रों में शीतल जल के मटके रखवाये गये।
वुधवार को महापौर नूतन राठौर द्वारा आमजन को गर्मी में शीतल पेयजल उपलब्ष्ध कराने हेतु सुभाष तिराहा, रामलीला चैराहा के रामद्वार, अग्रवाल धर्मशाला, गल्ला मण्डी, रेलवे स्टेशन, बस स्टैण्ड, कैलादेवी मंदिर, पर शीतल जल के मटके रखवाये गये। जिससे उक्त स्थानों पर कार्यो से आने वाले जनसामान्य को शीतल जल प्राप्त हो सकेगा। इस दौरान माहपौर ने कहा कि लोगो को गर्मी में शीतल जल मिले इस लिये उक्त स्थानों के अतिरिक्त विवेकानन्द चैराहा एवं छारबाग तिराहा आदि स्थानों पर शीतल जल के मटके जल्द रखवाये जायेंगे। इस के साथ ही महापौर के द्वारा सुभाष तिराहे पर चल रहे सौन्दर्यीकरण कार्य का भी निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के समय महापौर द्वारा सम्बन्धित ठेकेदार को सौन्दर्यीकरण कार्य को निर्धारित गुणवत्ता के अनुरूप अविलम्ब पूर्ण कराने के निर्देश दिये। इस दौरान पार्षद हरिओम वर्मा, विजय शर्मा, प्रमोद राजौरिया, रामबाबू राजपूत महाप्रबन्धक जल, तारकेश्वर पाण्डेय अधिशासी अभियन्ता जल, शिवराज सिंह सहायक अभियन्ता जल, विभोर कुमार अवर अभियन्ता निर्माण मौजूद रहे।
Subscribe to my channel



