राजस्थान रॉयल्स ने आरसीबी को 29 रनों से हराया कुलदीप सेन ने लिए चार विकेट

IPL 2022 के 39वें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 29 रनों से हरा दिया है। 145 रनों का लक्ष्य राजस्थान ने गेंदबाजों की बदौलत डिफेंड किया और आरसीबी को 115 रनों पर समेट दिया। कुलदीप सेन ने 4, अश्विन ने 3 और प्रसिद्ध कृष्णा ने दो विकेट अपने नाम किए। पाइंट्स टेबल की बात करें तो राजस्थान 8 मैच में से 6 जीत दर्ज कर 12 पॉइंट्स के साथ टॉप पर पहुंच गई है।जबकि बैंगलोर अभी भी पांचवें स्थान पर है, लेकिन उसका रन रेट और खराब हो गया है. राजस्थान ने सभी 6 मैच पहले बल्लेबाजी करते हुए जीते हैं, जो टीम की मजबूत गेंदबाजी का प्रमाण देता है.
RR और RCB की प्लेइंग XI
राजस्थान: संजू सैमसन (कप्तान-विकेटकीपर), जॉस बटलर, देवदत्त पडिक्कल, शिमरॉन हेटमायर, रियान पराग, डैरिल मिचेल, आर. अश्विन, कुलदीप सेन, ट्रेंट बोल्ट, प्रसिद्ध कृष्णा, युजवेंद्र चहल.
बैंगलोरः फाफ डुप्लेसी (कप्तान), विराट कोहली, रजत पाटीदार, ग्लेन मैक्सवेल, सुयश प्रभुदेसाई, शाहबाज अहमद, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हर्षल पटेल, वानिंदु हसारंगा, जॉश हेजलवुड और मोहम्मद सिराज
Subscribe to my channel



