फिरोजाबाद महिला थाना एवं थाना एका पुलिस टीम की संयुक्त कार्यवाही में नाबालिग बालिका से दुष्कर्म के आरोपी को पुलिस मुठभेड़ के दौरान किया गिरफ्तार

*सराहनीय कार्य दि. 26-04-2022*
*थाना एका, फिरोजाबाद*

*एसओजी/ सर्विलांस/ महिला थाना एवं थाना एका पुलिस टीम की संयुक्त कार्यवाही में नाबालिग बालिका से दुष्कर्म के आरोपी को पुलिस मुठभेड़ के दौरान किया गिरफ्तार*
*मुठभेड के दौरान अभियुक्त के पैर में लगी गोली ।*
*नाबालिग बालिका से दुष्कर्म का आरोपी है गिरफ्तार अभियुक्त ।*
दिनांक 23-04-2022 को थाना एका क्षेत्रांतर्गत एक नाबालिग बालिका जो अपने पिता के पीछे-पीछे राशन की दुकान पर चली गयी थी । पिता राशन लेकर वापस घर आ गया लेकिन लडकी घर नही पहुंची । करीब एक-डेढ घंटे बाद लडकी घर लहु लुहान अवस्था में घर वापस आयी । घर वालों द्वारा पूछने पर लडकी ने बताया कि दुकान से वापस आते समय एक अज्ञात युवक द्वारा पडोसी ग्राम के जंगल में ले जाकर मेरे साथ गलत काम किया गया था । जिसके सम्बंध में नाबालिग बालिका के पिता की तहरीर के आधार पर थाना एका पर मु0अ0सं0 105/22 धारा 376 भा0द0वि0 व धारा 5,6 पोक्सो एक्ट में पंजीकृत किया गया था ।
घटना का त्वरित संज्ञान लेते हुये वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद द्वारा घटना का शीघ्र अनावरण करने हेतु 05 टीमों का गठन किया गया था । जांच के दौरान पुलिस टीमों द्वारा आस-पास गांव के 16-20 वर्ष की उम्र के करीब 350-400 लड़कों की फोटोग्राफी कराई गयी थी । फोटो से पहचान के आधार पर अभियुक्त बाथू उर्फ गुलफाम पुत्र वहीद निवासी ग्राम पतारा उम्र 20 वर्ष का नाम प्रकाश मे आया था । जिसकी गिरफ्तार हेतु पुलिस टीमों द्वारा लगातार दबिश दी जा रही थी ।
इसी क्रम में पुलिस टीम द्वारा इस घटना के खुलासे के लिये लगातार प्रयास किये जा रहे थे । आज दिनांक 26-04-2022 को मुखबिर द्वारा सूचना दी गयी कि नाबालिग से दुष्कर्म की घटना में प्रकाश में आया अभियुक्त नगला गजू से सिंगपुर रोड पर कहीं भागने की फिराक में खडा है । इस सूचना पर एसओजी / सर्विलांस एवं थाना एका पुलिस टीम द्वारा संयुक्त कार्यवाही करते हुये नगला गजू से सिंगपुर रोड पर अभियुक्त को पकडने का प्रयास किया गया तो अभियुक्त द्वारा पुलिस पार्टी पर फायर कर दिया गया । आत्मरक्षार्थ पुलिस टीम द्वारा भी जबावी फायरिंग कर आवश्यक बल प्रयोग करते हुये अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया गया । मुठभेड के दौरान अभियुक्त के दाहिने पैर में गोली लगी है जिसे इलाज हेतु जिला अस्पताल भेज दिया गया है । अभियुक्त के पास से एक अवैध तमंचा 315 बोर 01 जिंदा एवं 02 खोखा 315 बोर कारतूस बरामद किये गये है ।
*नाम पता गिरफ्तारशुदा अभियुक्तः-*
1.बाथू उर्फ गुलफाम पुत्र वहीद निवासी ग्राम पतारा थाना एका फिरोजाबाद ।
*पंजीकृत अभियोगः-*
1.मु0अ0सं0 105/2022 धारा 376 भादवि व 5/6 पोक्सो एक्ट थाना एका जनपद फिरोजाबाद ।
*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीमः-*
1. निरी0 रवि त्यागी प्रभारी एसओजी/ सर्विलांस फिरोजाबाद ।
2. निरी0 हेमलता सिंह प्रभारी महिला मय टीम थाना फिरोजाबाद ।
3. नरेन्द्र कुमार शर्मा थानाध्यक्ष एका मय टीम जनपद फिरोजाबाद ।
4. उ0नि0 राजीव चित्रांश व0उनि थाना एका जनपद फिरोजाबाद ।
5. मु0आ0 रामअवतार सिंह , मु0आ0 प्रशांत सिंह , मु0आ0 अमित चौहान, मु0आ0 करनवीर सिंह, आरक्षी विजय कुमार , आरक्षी प्रवीन कुमार, आरक्षी अनिल कुमार, आरक्षी देवेन्द्र कुमार, आरक्षी दिलीप कुमार, आरक्षी प्रेम कुमार, आरक्षी योगेश कुमार, आरक्षी कृष्ण कुमार, मु0आरक्षी चालक सुशील कुमार , मु0आरक्षी चालक रमाकांत ।
अरविंद कुमार श्रीवास्तव रिपोर्ट फिरोजाबाद
Subscribe to my channel

