Breakingएक्सक्लूसिवबिहार
सहरसा स्टार क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला संत बाबा कारू किशनपुर स्टेडियम लोगों का उमड़ा भीर

*सहरसा पत्रकार सुभाष राम*
सहरसा-पतरघट प्रखंड क्षेत्र के किशनपुर पंचायत स्थित संत बाबा कारू स्टेडियम में स्टार क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला सुखासन व किशनपुर के बीच खेला गया जिसमें सुखासन की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया बल्लेबाजी करते हुए सुखासन की टीम ने 150 रन 20 ओवर में बनाएं वही जवाब में किशनपुर की टीम ने 102 रन बनाकर ऑल आउट हो गए सुखासन की टीम ने 49 रन से जीत पर कब्जा पाया मौके पर उपस्थित पामा समिति पति रंजीत साह, बालकृष्ण बबलू, पंकज जी, रंजीत बाबा, वीरेंद्र कुमार,वार्ड सदस्य सिंटू कुमार, सतीश जी, संजय साह, सरपंच पति राधेश्याम ठाकुर, चंदन कुमार, विजेंद्र यादव, विभास कुमार, आदि लोग उपस्थित रहे
Subscribe to my channel


