चित्रकूट चित्रकूट जिला अस्पताल में मिल रही फ्री सीटी स्कैन की सुविधा

चित्रकूट उत्तर प्रदेश न्यूज़
*4 साल पहले शुरू की गई थी सीटी स्कैन मशीन*
*अब तक 11 हजार से अधिक मरीजों को मिला लाभ*
चित्रकूट में किसी भी आपात स्थिति में सीटी स्कैन के लिए अब न तो बेवजह की दौड़ भाग करने की जरूरत है और न ही पैसे के इंतजाम की चिंता करनी है । संयुक्त जिला अस्पताल में संचालित सीटी स्कैन सेंटर से लोगों को निशुल्क सेवाएं मिल रही हैं । इस सेंटर से सीटी स्कैन कराने पर जहां ढाई से 7 हजार रुपए तक की बचत हो रही है तो वहीं समय से रिपोर्ट मिल जाने से सही इलाज भी शुरू हो पाना मुमकिन हुआ है ।
11,404 लोगों ने कराया मुक्त सीटी स्कैन अब तक
कुल 11,404 मुफ्त सीटी स्कैन किए गए हैं । डॉ . खरे ने कहा , संयुक्त जिला अस्पताल में संचालित सीटी स्कैन सेंटर से जनपद के हर जरूरतमंद मरीज को निशुल्क सीटी स्कैन की सुविधा दी जा रही है । इस बचत वाली रकम से मरीज को अपने इलाज के अन्य खर्चों में मदद मिल रही है । उन्होंने कहा , प्रयास रहता है कि हर जरूरतमंद को यथाशीघ्र सीटी स्कैन सेंटर की सेवाओं का लाभ दिया जाए । इससे किसी भी आपात स्थिति में सही दिक्कत का पता चल जाने से उचित इलाज में भी सहूलियत मिल रही है ।
कैसे मिलता है लाभ सीटी स्कैन सेंटर के प्रभारी विजय बहादुर सिंह बताते हैं , मुफ्त सीटी स्कैन के लिए एक निर्धारित फॉर्म दिया जाता है । फार्म पर संबंधित डॉक्टर एवं मुख्य चिकित्सा अधीक्षक के हस्ताक्षर होने के साथ ही पहचान पत्र के रूप में आधार कार्ड , पैन कार्ड या अन्य कोई आईडी जमा करनी होती है । उपरोक्त कागजात और प्रक्रिया पूरी होने के बाद सीटी स्कैन पूरी तरह से निशुल्क किया जाता है । इसके एवज में किसी से कोई धनराशि नहीं ली जाती है । उन्होंने बताया , जिला अस्पताल में इस सुविधा की शुरुआत 10 फरवरी 2018 को हुई थी । 15 फरवरी 2022 तक कुल 11,404 मुफ्त सीटी स्कैन किए गए हैं ।
बच्ची के सिर का सीटी स्कैन मुफ्त हुआ जिला मुख्यालय के लक्ष्मणपुरी कर्वी निवासी राजेश कुमार ने बताया , बच्ची पार्वती को सिर में चोट लगी थी । जिला अस्पताल इलाज कराने गए , तभी चिकित्सकों ने सीटी स्कैन कराने की सलाह दी । उन्होंने जिला अस्पताल में सीटी स्कैन सेंटर से बच्ची के सिर का स्कैन मुफ्त कराया । यह बहुत ही बढ़िया है , जरूरतमंद को मौके पर सुविधा मिल जाती है और उसके पैसे भी बच जाते हैं ।
मानिकपुर तहसील के सरैंया गांव निवासी रफीक अली ने बताया , उनके 12 वर्षीय बच्चे उवैश को डेढ़ साल से सिर दर्द की शिकायत थी । इसका इलाज कराने जिला अस्पताल गए तो चिकित्सक ने सीटी स्कैन कराने को कहा । बच्चे के सीटी स्कैन का उन्हें कोई शुल्क नहीं देना पड़ा । जिला अस्पताल की यह सुविधा अच्छी है । खासकर कमजोर वर्ग के लिए ।
मंडल प्रभारी गंगा प्रसाद करवरिया
Subscribe to my channel


