Breakingएक्सक्लूसिवबिहार
सहरसा किराए के मकान में अवैध किरासन तेल स्पिनर बनाने का चलता था कारोबार मकान में लगी भीषण आग अफरा तफरी का बना माहौल

सहरसा ब्यूरो चीफ सुभाष जी
इस वक्त की बड़ी खबर सहरसा से है जहां किराए के मकान में भीषण आग लग गई बताया जा रहा है कि अवैध किरासन तेल का इस मकान में कारोबार होता था जहां किरासन तेल से थिनर बनाने का कारोबार वर्षों से चला आ रहा था हालांकि आग किस कारण लगी है उसका खुलासा अब तक नहीं हो पा रहा है लेकिन बताया जा रहा है कि अवैध किरासन तेल के कारण ही इस घर में अगलगी की घटना घटी है वहीं घटना को देख स्थानीय लोगों ने इसकी जानकारी दमकल की टीम को दी जहां स्थानीय लोग और दमकल की टीम द्वारा घर में लगी आग पर काबू पाया गया घंटों अफरा-तफरी का माहौल बनी रही बता दे की घनी आबादी के अवस्थित इस मकान में आग लगी थी । घटना की सूचना मिलने के बाद दो दमकल की टीम घटनास्थल पर पहुंची ।
BYTE : स्थानीय लोग
BYTE : मनोज कुमार सिंह : प्रभारी जिला अग्रिमशम अधिकारी
Subscribe to my channel



