Breakingएक्सक्लूसिवबिहार
सहरसा पतरघट वार्ड नम्बर 4 में निर्विरोध वार्ड सदस्य के सचिव का चयन किया गाय

सहरसा ब्यूरो चीफ सुभाष राम
सहरसा जिला के पतरघट प्रखंड के पतरघट पंचायत वार्ड नम्बर 4 वार्ड क्रियान्वयन एवम प्रबंधन समिति की बैठक हुई। जिसमें सर्वसमिति से सभी के द्वारा प्रशांत कुमार को वार्ड के सचिव चयनित किया गया। मौके पर उपस्थित पंचायत सचिव सुरेश राम,
कार्यपलक सहायक स्वीटी कुमारी, पूर्व मुखिया चंद्रिका प्रसाद साह, मुखिया पति अमित कुमार साह, जन वितरण प्रणाली विजय कुमार,राजेंद्र प्रसाद गुप्ता, नुनुलाल रजक , बिजेंद्र प्रसाद जी , दिनेश साह,कैलाश साह,विकास मित्र रंजना कुमारी, बिंदेश्वरी पौदार, एवम कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे
Subscribe to my channel


