फिरोजाबाद खेत के चारों तरफ लगी तार में करंट सप्लाई कर देने से गांव वंशजों की हुई मौत


फ़िरोज़ाबाद के थाना जसराना क्षेत्र के अंतर्गत गांव औरंगाबाद निवासी किसान गंगा सिंह के खेत जो नामई का है खेत के चारों तरफ लगे कंटीले तारों में करंट आने से चार गोवंश की हुई मौत जसराना बुधवार की सुबह जानवरों से बचाने के लिए खेत के चारों ओर लगाए गए तारों में बिजली का करंट छोड़ रखा था। तार की चपेट में आने से चार गोवंश की करंट लगने से मौत हो गई फिलहाल, पुलिस ने गोवंश का अंतिम संस्कार कराने के साथ ही खेत मालिक को हिरासत में लिया है। घटना के बाद ग्रामीणों में आक्रोश फैला हुआ है। औरंगाबाद निवासी किसान गंगासिंह के खेत जौनामई में है। किसान ने अपने खेत के चारों ओर स्टील के तार लगा रखे थे। इसके साथ ही फसल को पशुओं से बचाने के लिए खेत में लगे तारों में बिजली के तारों से जोड़ दिया. बुधवार की रात काफी संख्या में गोवंश खेतों में चरते हुए पहुंचे, तो इस दौरान चार गोवंश खेत में लगे तारों की चपेट में आ गए। इस दौरान करंट लगने से उनकी मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंच गए। ग्रामीणों ने तत्काल इसकी सूचना प्रशासन को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने गोवंश का अंतिम संस्कार कराने के बाद खेतमालिक को हिरासत में लिया है।
अरविंद कुमार श्रीवास्तव रिपोर्ट फिरोजाबाद
Subscribe to my channel



