बाँदा अतर्रा में चला विशेष रात्रि चेकिंग अभियान

योगेंद्र प्रताप सिंह ब्यूरो चीफ

बांदा के अतर्रा में आज रात्रि अतर्रा थाना पुलिस ने पैदल गश्त व विशेष रात्रि चेकिंग अभियान चलाया।अतर्रा के गांधी चौक पहुंच कर थाना पुलिस ने पैदल गश्त किया व चेकिंग लगा वाहनों को चेक किया।दो पहिया वाहनों व चार पहिया वाहनों की गहनता से चेकिंग के साथ ही यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों का अतर्रा थाना पुलिस ने चालान काटे।
पुलिस अधीक्षक बाँदा के कुशल निर्देशन पर आज रात्रि विशेष चेकिंग अभियान अतर्रा गांधी चौक में कस्बा इंचार्ज पवन कुमार पांडेय के नेतृत्व में हमराही सिपाही कांस्टेबल ऋषि अग्निहोत्री, कांस्टेबल राजकुमार,कांस्टेबल कृष्णकांत के द्वारा चलाया गया।चेकिंग अभियान में दो पहिया व चार पहिया वाहनों की गहनता से जांच पड़ताल की गई।वाहन चेकिंग अभियान से वाहन चालकों में हड़कंप मच गया।
जिले में अपराध नियंत्रण को लेकर शासन की ओर से सख्त निर्देश जारी किए गए हैं। हर हाल में कानून व्यवस्था की स्थिति सुदृढ़ बनाने के लिए पुलिस की नकेल कसी गई है। इसके मद्देनजर पिछले दिनों पुलिस ने सड़क पर शराब पीने वालों के विरूद्ध अभियान चलाया था। पुलिस ने रात्रि में शराब पीकर हुड़दंग मचाने वालों पर सख्ती की थी।
प्रशासन का मानना है कि आमतौर पर अपराध की वृद्धि में इनकी अहम भूमिका होती है। उधर बाइक सवारों पर पुलिस की कड़ी नजर है।
Subscribe to my channel



