बाँदा ठंड से ठिठुरते गरीबों को प्रशासन ने पहुँचाई राहत,अलाव जलवा, बांटे कंबल

योगेंद्र प्रताप सिंह ब्यूरो चीफ
एंकर -सर्दी का सितम बरकरार ठंड से ठिठुर लोगो को जिला प्रशासन द्वारा जगह-जगह पर गरीबों को कंबल बांट अलाव जलाए गए। एक युवक को युवक को ठंड से तड़पते देख स्थानीय लोगों ने एडीएम साहब को सूचना दी सूचना के 5 मिनट बाद कंबल लेकर तहसीलदार आनन फानन पर मौके पर पहुंच गए ठंड हालत गंभीर युवक को जिला अस्पताल में भर्ती।कोहरे की धुंध देखते हुए शहर के 12 स्थानों में जलवाए जा रहे अलाव।सदर तहसील के दो रैन बसेरा खोले रोडवेज बस स्टॉप और तहसील परिसर में। तहसीलदार साहब ने बताया वैसे तो हम जगह जगह पर गरीबों को चिन्हित कर कंबल बांट रहे हैं फिर भी कई समाजसेवियों संस्थाओं व पत्रकारों को नंबर दिए गए हैं अगर कहीं भी ऐसे में आव्यवस्था दिखाई देती है तो सूचना करें
कहते हैं नर सेवा ही नारायण सेवा है।
मानवता की मिसाल बनी एडीएम और तहसीलदार।
वीओ/ पूरा मामला जिला अस्पताल का है जहां पर सर्दी के सितम से परेशान होकर ठंड में ठिठुर रहा था लोगों ने देखा और एडीएम बांदा को फोन करके मामला बताया ।
एडीएम ने तत्काल तहसीलदार को निर्देशित किया और कंबल लेकर जिला अस्पताल भिजवाया
ठंड में कपकपा रहे युवा को कोई छूने को तैयार नहीं था तहसीलदार ने उठाकर आग तपवाया फिर भी उसकी हालत ठीक ना होने के कारण जिला अस्पताल के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया वहां पर उसे साफ करके कंबल ओढ़ाया
सदर तहसीलदार पुष्कर श्रीवास्तव ने बताया कि एडीएम साहब के पास फोन गया था उन्होंने बताया कि कोई एक व्यक्ति है जिसे कंबल की आवश्यकता है उसी क्रम में तहसील से कुछ कंबल लेकर आया देखा कि वह व्यक्ति कुछ ऐसी अवस्था में था जिसे ट्रीटमेंट की आवश्यकता थी। वह बीमार लग रहा था उसे जिला अस्पताल डॉक्टरों की देखरेख में भर्ती कराया गया है।
उन्होंने बताया शहर के 12 स्थानों में अलाव जलवाए जा रहे हैं और 2 रैन बसेरा है एक सदर तहसील में और दूसरा रोडवेज बस स्टॉप में नगरपालिका के भी रैन बसेरा है जिनके बैनर में नंबर भी लिखे हैं आवश्यकता पड़ने पर वह हमको सूचित भी कर सकते हैं ।
बाइट -पुष्कर श्रीवास्तव तहसीलदार सदर
बाइट भोला
Subscribe to my channel



