फिरोजाबाद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के पर्यवेक्षण एवं क्षेत्राधिकारी सिरसागंज प्रभारी एसओजी व सर्विलेंस टीमों द्वारा समय करीब रात8:15 बजे उखरेंड कट NH2 से एक घेराबंदी करते हुए एक ट्रक नंबर यूपी 14 केटी 0769 में ले जा रहे 4 कुंटल 80 किलो नाजायज गांजा मादक पदार्थ अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 5000000 रुपए सहित एक अभियुक्त सतेंद्र पुत्र मेवाराम निवासी नगला ठुकरिया थाना कासगंज जनपद कासगंज को गिरफ्तार किया गया । इसका अन्य साथी अनिल पुत्र नामालूम निवासी सिकंदराराऊ अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गयाl साथ ही साथ कल्लू हलवाई और अरविंद को भी पकड़ा गया। गिरफ्तारी एवं बरामदगी के आधार पर थाना सिरसागंज ने एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है पूछताछ से पता चला कि यह लोग उड़ीसा से अवैध गांजा लेकर आते थे एवं विभिन्न जनपदों में सप्लाई करते थे विभिन्न जनपदों में आगरा एवं मथुरा सप्लाई की जाती है। अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण द्वारा एक टीम का गठन कर रवाना कर दिया गया जिससे इस रैकेट का पर्दाफाश हो सके।
*आवाज इंडिया लाइव जिला फिरोजाबाद सिरसागंज से संवाददाता ललित यादव की रिपोर्ट*
Subscribe to my channel


