
रिपोर्ट:-बलराम कुमार सुपौल बिहार।
एंकर:-मामला सुपौल जिला के बीरपुर अनुमंडलीय मुख्यालय अंतर्गत प्रतापगंज थाना क्षेत्र के दुआणियाँ समीप अज्ञात बेखौफ अपराधियों द्वारा दवा व्यवसाय को गोली मारकर हत्या करने के विरोध में प्रदर्शन करने की है।
इस वक्त बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां वैखोफ अपराधियों ने एक युवक को एक साथ तीन गोली मारकर मोत की घाट उतार दिया। बताया जा रहा है कि घटना देर संध्या समय प्रतापगंज थाना क्षेत्र के दुअनिया पुल के समीप पहले से घात लगाए अज्ञात वैखोफ अपराधियों ने तीन गोली मार कर फरार हो गया। ठीक उसी जगह पर घटना हुई जहां करीब दस पूर्व में निवर्तमान प्रमुख सह राजद के जिला के युवा अध्यक्ष भूपनारायण यादव, के -28 -वर्षीय भाई रंजीत कुमार, को अपराधियों ने गोली मारकर मोत की नींद सुला दिया।
उस घटना में पुलिस अभी तक गुथथी भी सुलझा नही पाई की फिर अपराधियों ने पुलिस को खुली चुनौती देते हुए दूसरी घटना को अंजाम दे दिया।
मृतक प्रतापगंज स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा पदाधिकारी हरेन्दर प्रसाद साहू,का शाला रोशन साह,के पुत्र अभिषेक कुमार, बताया जा रहा है। जो मेडिसिन सेन्टर चलाता था।
किसी काम से फारबिसगंज गया था। वापस अपने घर सिमराही स्कुटरी से आ रहा था।
तभी अचानक घात लगाए अज्ञात बेखौफ अपराधियों ने अंधाधुंध फायरिंग कर मौत की नींद सुला दिया।
मौत के बाद क्षेत्र में अपरातफरी का माहौल हो गया।
थाना क्षेत्र में लागातार घटनाओं को लेकर लोग पुलिस पर सबाल उठा रहे हैं।
मामले को लेकर प्रतापगंज पुलिस ने बताया कि गोली लगने से युवक की मौत हो गई है।
मामले की जांच शुरू कर दी है।
माना तो ये भी जा रहा है कि बिहार के मुखिया सुसाशन बाबू क्राइम अपराध रोकने के लिए लगातार हाई लेवल मीटिंग करते हैं।
लेकिन क्राइम अपराध कितना रोक पाया है।
इसका असर सुपौल जिला मे देखने को मिल रहा है।
जबकि करीब दस दिनों में प्रतापगंज थाना क्षेत्र में अपराधियों द्वारा दो बड़ी घटनाओं को अंजाम दे दिया है।
लोगों में जान माल की सुरक्षा को लेकर खलबली मची हुई है।
पुलिस प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन कर प्रतापगंज बाजार भी बंद किया।
सड़क जाम कर आग भी जलाया।
वहीं जनता में आक्रोश फैला है।
अपने आप को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं।
वहीं बीरपुर SDPO, पंकज कुमार मिश्रा, ने बताया की जल्द अपराधी को गिरफ्तार किया जाएगा।
अब देखना लाजमी होगा की सुशासन बाबू के राज अपराध पर लगाम लग पाती है या फिर ऐसे हीं अपराधी बेलगाम खुलेआम हत्या कर घूमते रहेंगे।
जनता अपने आप को कब तक सुरक्षित महसूस करेंगे।
बाईट:-पंकज कुमार मिश्रा, SDPO, बीरपुर।
बाईट:-रामकुमार राय, BJP, जिलाध्यक्ष।
बाईट:-शत्रुघ्न प्रसाद चौधरी, अध्यक्ष जिला राष्ट्रीय वैश्य महासभा।
बाईट:-विनय कुमार, व्यापार संघ सिमराही के सचिव।
Subscribe to my channel



