गढवा खुटहेरिया पंचायत के पंचायत स्वंय सेवक द्वारा प्रधानमंत्री आवास के लाभुकों से लगातार की जा रही है अवैध वसूली

झारखंड गढ़वा से दयानंद यादव की रिपोर्ट
कांडी प्रखंड अंतर्गत खुटहेरिया पंचायत के प्रधानमंत्री आवास के लाभुकों से लागातार आवास के नाम पर अवैध राशि की वसूली की जा रही है।
ताजा मामला ग्राम पंचायत खुटहेरिया निवासी शिवशंकर मिश्र से संबंधित है।
शिवशंकर मिश्र ने सोमवार को मीडिया को बताया कि खुटहेरिया पंचायत का पंचायत स्वंयसेवक ओमप्रकाश ठाकुर उर्फ मंटू प्रधानमंत्री आवास के पहली किश्त में पांच हजार रुपये ले लिया।
अब दुसरी किश्त की राशि भेजने के नाम पर 10,000 रुपये की मांग कर रहा है।
शिवशंकर मिश्र ने बताया कि मेरे पास इतने पैसै नहीं है कि मैं हर बार उसे मोटी रकम दे सकूं।
श्री मिश्र ने बताया कि 10 हजार रुपये नहीं दे पा रहा हूं इस वजह से विगत चार माह से दुसरी किश्त नहीं भेजी जा रही है।
बताते चलें कि यह वही पंचायत स्वंय सेवक ओमप्रकाश ठाकुर है जो तीन माह पूर्व बेलोपाती गांव के दर्जनों प्रधानमंत्री आवास के लाभुकों से मोटी रकम वसूलने के बाद भी लेबर पेमेंट नहीं किया था। पंचायत सेवक ओमप्रकाश ठाकुर इतना शातिर है कि लाभुकों से पैसा खुद न लेकर पत्नी के खाता में ट्रांसफर कराता है ताकि अन्य लोगों को इसकी भनक तक न लग सके।
प्रखंड में अब भी सैकड़ों प्रधानमंत्री अवास इस लिए अधूरे पड़े हैं क्योंकि पंचायत स्वंय सेवकों द्वारा लाभुकों से मोटी रकम वसूल लेने के बाद घर बनाने के लिए उनके पास पैसा बचता ही नहीं है।
जब इस संबंध में ओमप्रकाश ठाकुर से पूछा गया तो वह इस मामले से पल्ला झाड़ लिया।
इधर इस संबंध में पूछे जाने पर कांडी बीडीओ सह सीओ मनोज तिवारी ने कहा कि यदि लाभुक अवैध उगाही से संबंधित आवेदन देता है तो निश्चित तौर से दोषी पंचायत स्वंय सेवक पर विभागीय कारवाई की जाएगी।
Subscribe to my channel



