Breakingउत्तरप्रदेशएक्सक्लूसिव
फिरोजाबाद टूंडला नगर में हुआ नई बेनीवाल गारमेंट शॉप का शुभारंभ

*क्षेत्रीय विधायक प्रेम पाल सिंह धनगर और प्रोफेसर ठाकुर ओमपाल सिंह निडर पूर्व सांसद ने फीता काटकर किया दुकान का शुभारंभ टूंडला नगर के स्टेशन रोड बजाज एजेंसी के पास लेडीस एंड जेंट्स व किड्स के लिए एक अच्छी क्वालिटी व उचित रेट पर नई नई डिज़ाइनो के कपड़ों वाली शॉप डी.के बेनीवाल गारमेंट का शुभारंभ किया गया और शुभारंभ होने के बाद ग्राहकों ने की जमकर खरीदारी काफी फैंसी रेंज दिखाई दी दुकान पर।*
मौजूद रहे सुशील पोनिया,दुष्यंत जादोन्न, लोकेंद्र पोनिया,रामतीर्थ चक,सचिन जैन,शरद पोनिया, गंभीर सिंह, प्रदीप पाठक, पुष्पेंद्र सिंह, उदयप्रताप, दिनेश सिंह आदि
*आवाज इंडिया लाइव फिरोजाबाद से पंडित श्याम शर्मा की रिपोर्ट*
Subscribe to my channel
