हरदोई डीएम ने लम्बित प्रकरणों को तत्काल निस्तारित करने के निर्देश दिये

अनूप कटियार हरदोई रिपोर्ट
.
*#हरदोई-* – सोमवार को विकास भवन के स्वर्ण जयन्ती सभागार में जिलाधिकारी अविनाश कुमार की अध्यक्षता में जिला उद्योग बन्धु समिति की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में निवेश मित्र, सिंगल विन्डो पोर्टल की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने लम्बित प्रकरणों को लेकर सम्बन्धित विभागों पर नाराजगी जताई उन्होने प्रकरणों को तत्काल निस्तारित करने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने सम्बन्धित विभागों को स्थापित औद्योगिक इकाईयों की समस्याओं को जल्द दूर करने के लिए निर्देशित किया। उन्होने लोक निर्माण विभाग को सण्डीला इण्डस्ट्रियल एरिया में अपनी सड़कों के निर्माण में तेजी लाने के लिए कहा। इसके अतिरिक्त पुलिस विभाग को औद्योगिक क्षेत्र में पुलिस पेट्रोलिंग बनाने के निर्देश दिये। उन्होने औद्योगिक प्रतिनिधियों से कहा कि वे ट्रक, सड़क पर न खड़ा करे जिससे आने जाने वालों को समस्या हो।
बैठक में उपायुक्त उद्योग संजय कुमार, अधिशासी अभियन्ता विद्युत, एई लघु सिंचाई, एई लोक निर्माण विभाग, क्षेत्राधिकारी विकास जायसवाल, जिला पंचायत की अपर मुख्य अधिकारी जिला कृषि अधिकारी उमेश कुमार, जिला सूचना अधिकारी संतोष कुमार आदि अधिकारी एवं उद्योग प्रतिनिधिगण उपस्थित रहे।
Subscribe to my channel



