सुपौल तीसरा दिन पंचायत चुनाव प्रत्याशियों का नामांकन पर्चा दाखिला शांतिपूर्ण

रिपोर्ट:-बलराम कुमार सुपौल बिहार।
एंकर:-मामला सुपौल जिला के त्रिवेणीगंज अनुमंडलीय मुख्यालय अंतर्गत क्षेत्र के-23-पंचायतों का शांतिपूर्ण माहौल में प्रत्याशियों द्वारा नामांकन पर्चा दाखिला करने की है।
निर्वाची पदाधिकारी सह ASDM, प्रमोद कुमार, ने बताया की त्रिवेणीगंज प्रखंड क्षेत्र के-23- पंचायतों का प्रत्याशियों द्वारा नामांकन पर्चा दाखिला का तीसरा दिन शांतिपूर्ण तरीके से चला।
आगे भी पुलिस प्रशासन की मुस्तेदी में चलेगा।
साथ हीं पुलिस प्रशासन चुस्त दुरुस्त होकर तैनात नजर आए।
वहीं पंचायत चुनाव पर्चा दाखिला करने आए प्रत्याशी जिला परिषद, मुखिया, एवं समिति, ने बताया की हमलोगों का मुख्य उद्देश्य है क्षेत्र का विकास करना जनता के सुख दुख में साथ देना।
सरकारी लाभों को जनता तक पहुंचाना
जनता मुझे मौका देती है तो क्षेत्रों से भ्रष्टाचार मुक्त करूँगा।
जनता के साथ मिलकर हर सम्भव मदद करूँगा।
आइए सुनते हैं पंचायत चुनाव प्रत्याशियों की जुबानी।
बाईट:-प्रमोद कुमार, निर्वाची पदाधिकारी सह ASDM, त्रिवेणीगंज।
बाईट:-प्रत्याशी।
Subscribe to my channel


