बाँदा: *विधायक चंद्रपाल कुशवाहा ने भदेहदू में दिया सामुहिक भवन निर्माण हेतु अनुदान*

योगेंद्र प्रताप सिंह ब्यूरो चीफ

आज विधानसभा क्षेत्र बबेरू के ग्राम पंचायत भदेहदू स्थिति मां गौरियादाई मन्दिर प्रांगण में विधायक चंद्रपाल कुशवाहा ने जन चौपाल के माध्यम से जन सुनवाई के साथ पीसी पटेल व ग्रामवासियों की मांग पर सामुहिक सभागार भवन हेतु 10 लाख रुपये देने की घोषणा की समाजसेवी पीसी पटेल जनसेवक ने बताया कि हमारे ग्राम सहित क्षेत्र में विद्दुत अघोषित कटौती अन्ना प्रथा जगह जगह मार्ग ध्वस्त पड़े होने व ग्राम सचिवों द्वारा आवास के नाम पर रिश्वत दलाली की जा रही है गरीबों से अवैध वसूली में रोकथाम के साथ साथ सरकारी योजनाओं का लाभ पात्रों तक पहुचाने की बात की इस मौके पर पी सी पटेल जनसेवक राजाबेटी त्रिवेदी महेश कुमार देवेन्द्र कुमार नरेंद्र प्रहलाद प्रधान पति राजकुमारी लक्ष्मी सोहनिया चम्पा कमला बाला प्रसाद रामू संतोष कुमार सभाजीत सरवन चुन्नू संतोष मैनेजर नंन्दू नेता रामभवन आदि सैकड़ों ग्रामवासी मौजूद रहे।
Subscribe to my channel



