चित्रकूट : उप जिला अधिकारी प्रमेश श्रीवास्तव की उपस्थित में तहसील सभागार मानिकपुर में बीएलओ की बैठक संपन्न

चित्रकूट उत्तर प्रदेश न्यूज़

आज तहसील सभागार मानिकपुर में विधानसभा मऊ मानिकपुर के अंतर्गत तहसील मानिकपुर में पडने वाले बूथों से संबंधित बीएलओ की निर्वाचन के संबंध में बैठक की गई ,बैठक में उन्हें शुद्ध वोटर लिस्ट तैयार करने के निर्देश दिए गए, इसके साथ ही साथ उन्हें जेंडर ratio,ईपी ratio,80 वर्ष से अधिक के मतदाताओं को चिन्हित करने के, दिव्यांग मतदाताओं को चिन्हित करने के निर्देश दिए गए, फॉर्म 6, 7, 8 के विषय में वर्णन करते हुए फॉर्म7 में नोटिस देने के प्रावधान को विशेष रूप से वर्णित किया गया, सभी बीएलओ को गरुण ऐप डाउनलोड कराया गया तथा बूथों की मूलभूत सुविधाओ के संबंध में 2 दिन में आख्या प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए ,उनको यह भी अवगत कराया गया कि 1 नवंबर 2021 से मतदाता पुनरीक्षण अभियान प्रारंभ हो रहा है ,उसके लिए पूर्व से तैयारी कर ले अपनी वोटर लिस्ट को शुद्ध करें और जो बूथ की बिल्डिंग है उसमें जो भी आवश्यकताएं हैं उनके बारे में आख्या प्रस्तुत करें।
मंडल प्रभारी गंगा प्रसाद करवरिया
Subscribe to my channel



