पाकुड: तारक भगत व राघव मिश्रा बने सत्य सनातन संस्था के मीडिया प्रभारी

पाकुड़ से राजकुमार भगत की रिपोर्ट
पाकुड़: सत्य सनातन संस्था के राष्टीय अध्यक्ष रंजीत कुमार चौबे ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर तारक भगत व राघव मिश्रा को मीडिया प्रभारी घोषित किया है। अध्यक्ष ने कहा कि पहले संस्था ने मीडिया प्रभारी की जिम्मेवारी चन्दन रक्षित को दिया गया था। अब उनके स्थान पर तारक भगत व राघव मिश्रा को मीडिया प्रभारी बनाया गया है। उन्होंने कहा कि जिले में संस्था के विस्तार को लेकर जोर शोर से प्रचार प्रसार किया जा रहा है। नवमनोनीत मीडिया प्रभारी से जिले में संस्था के मजबूती को लेकर बेहतर कार्य करने की अपील अध्यक्ष ने किया है। नवमनोनीत तारक भगत ने कहा कि संस्था के द्वारा जो मुझे दायित्व दिया गया है । उसे में ईमानदारी पूर्वक करूंगा। साथ ही अधिक से अधिक सनातनी भी को संस्था में जोड़ने का काम करेंगे। तारक भगत व राघव मिश्रा को मीडिया प्रभारी बनाये जाने पर संस्था के अधिकारी व सदस्यों ने उन्हें बधाई दी है।
Subscribe to my channel



