सुपौल : त्रिवेणीगंज में आज आर्या इंटरनेट एवं बैंकिंग सेवा दुकानों का प्रोफेसर अंकित कुमार सुमन के द्वरा किया गया उद्धघाटन।


रिपोर्टर आलोक बादल त्रिवेणीगंज सुपौल से।
एंकर:- प्लस टू उच्च विद्यालय त्रिवेणीगंज के मेन गेट से पश्चिम त्रिवेणीगंज थाना वाली रोड में आज प्रोफेसर अंकित कुमार सुमन के द्वारा आर्या इंटरनेट एवं बैंकिंग सेवाओं का किया गया उद्धघाटन। आर्या इंटरनेट एवं बैंकिंग सेवाओं का संचालक मुकेश कुमार ने बताया है कि यहां पर ऑनलाइन सभी प्रकार की सुविधा उपलब्ध रहेगी जैसे कि किसी भी प्रतियोगिता का फॉर्म ,जाति ,निवास, आय, जीएसटी रिटर्न, रेलवे टिकट, हवाई टिकट, और जमीन का दाखिल-खारिज एवं सभी बैंकों से पैसा का लेन देन किया जाएगा। साथ मैं मुकेश कुमार यह भी बताया है। कि इंटरनेट से जो भी मेरे द्वारा काम किया जाएगा। सभी कामों में मार्केट से 50% छूट मिलेगी। जैसे किसी भी प्रतियोगिता परीक्षा का फॉर्म मार्केट में ₹100 में भरा जा रहा है। तो आप आर्या। इंटरनेट सेंटर से आप ₹49 में भर सकते हैं। यानी कि आप लोगों को 50% से भी अधिक छूट किया जा रहा है। इसलिए आप लोग मौका का फायदा अवश्य ले। आर्या इंटरनेट एवं बैंकिंग सेवाओं का संचालक क्या कुछ कह रहे हैं। आइए सुनते हैं उन्हीं की जुबानी ।
बाईट:- मुकेश कुमार आर्या इंटरनेट का संचालन।
Subscribe to my channel


