बाँदा: बिसंडा थाना पुलिस से मिलीभगत कर युवक ने कब्जाया भाई के हिस्से में मिला मकान, पुलिस अधीक्षक से की शिकायत।

योगेंद्र प्रताप सिंह ब्यूरो चीफ
बांदा जिले के अतर्रा के बिसंडा थाना क्षेत्र के गांव हस्तम निवासी प्रेम चंद्र पुत्र स्वर्गीय महावीर ने पुलिस अधीक्षक बांदा को दिए गए शिकायती पत्र के माध्यम से बताया कि हम सभी सात भाई हैं। तथा सातों भाइयों का संपूर्ण पैतृक जमीन व मकानों का हिस्सा बाट हो चुका है। लेकिन हम सातों भाइयों में सबसे छोटा भाई सत्ती उर्फ सतेंद्र पुत्र स्वर्गीय महावीर निवासी हस्तम जबरिया गुंडई व थाना पुलिस के बल पर मेरे हिस्से के मकान व जमीन में जबरन कब्जा किए हुए हैं। जबकि हम सभी भाइयों ने इसका पालन पोषण शादी-ब्याह सब कुछ किया है। उक्त दबंग भाई प्रार्थी की पत्नी के नाम इंदिरा आवास में भी कब्जा किए हैं। इससे पहले भी कई तरह की धोखाधड़ी करके अतर्रा में साजिश कर मकान बेच चुका है। दबंग छोटे भाई के द्वारा फर्जी मारपीट किए जाने की खबर अखबार में प्रकाशित करवाया जो सरासर झूठी है। बिसंडा थाने के सिपाही दीपक मौर्या व अजय आदि के द्वारा जबरन मुझ पर दबाव बना गाली गलौज किया जा रहा है।बिसंडा थाना पुलिस के द्वारा मुझे जेल में डालने की धमकी दी जा रही हैं। उसने पुलिस अधीक्षक से उसके हिस्से की जमीन व मकान पर कब्जा दिलाने की गुहार लगाई है। साथ ही इस विवाद को बढ़ाने में मददगार सिपाहियों पर जांच कर कार्रवाई की मांग की है।
Subscribe to my channel



